पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय लड़की शामिया आरजू के साथ अगले महीने निकाह करने वाले हैं। 20 अगस्त को यह निकाह दुबई के एक बड़े होटल में किया जाएगा। इस बात की जानकारी हसन अली ने खुद दिया था। हसन अली अपनी शादी में भारतीय क्रिकेटरों को भी न्योता देंगे। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वह किन-किन भारतीय किलाड़ियों को अपनी शादी में शामिल करना चाहते हैं। एक उर्दू अखबार को दिए इंटरव्यू में हसन अली ने कहा, ‘मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी शादी का न्योता दूंगा, हम सब क्रिकेट खेलने वाले दोस्त हैं। अगर मेरी शादी में भारतीय खिलाड़ी शामिल होते हैं तो मुझे अच्छा लगेगा। हम मैदान पर जीत के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन मैदान के बाहर सभी खिलाड़ी एक जैसे हैं। हम सब प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और हमें खुशियां बांटनी चाहिए।’ हसन अली एक साल पहले दुबई में शामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी मित्रता गहरी होती गई। जिसके बाद उन्होंने शामिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
हसन अली ने आगे कहा, ‘हमारे परिवार वाले इस शादी के बारें में इतनी जल्दी लोगों को नहीं बताना चाहते थे। लेकिन जब यह मामला मीडिया में आया तो मैंने खुद आधिकारिक घोषणा करने का फैसला किया।’ हसन अली पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वनडे और टी-20 में हसन अली का प्रदर्शन शानदार रहा है। हसन अली ने 53 वनडे मैचों की 51 पारियों में 82 विकेट झटका है तो वहीं टी-20 में उनके नाम 30 मैचों में 35 विकेट हैं।
हसन अली की होने वाली पत्नी शामिया आरजू ने गाजियाबाद की मानव रचना यूनिर्सिटी से एरोनोटिक्स की डिग्री प्राप्त की है। वह मौजूदा समय में अमीरात एयरलाइंस में बतौर फ्लाइट इंजीनियर काम कर रही हैं। उनका परिवार दिल्ली में सैटल है, लेकिन वह दुबई में रहती हैं। हसन अली से पहले शोएब मलिक, मोहसिन खान और जहीर अब्बास जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय लड़कियों के साथ शादी कर चुके हैं।
