दुनिया भर में रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है और मंगलवार को पहला रोजा होगा। सोशल मीडिया पर हर कोई इस मुबारक महीने की शुभकामनाएं देता हुआ नजर आया। पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने भी फैंस को इस महीने की मुबारकबाद दी और साथ ही गाजा के पीड़ित लोगों को भी याद किया।

बाबर आजम ने दी रमजान की मुबारकबाद

बाबर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को रमदान मुबारक। इस पवित्र महीने में अपने प्रियजनों को अपने करीब रखें, विनम्रता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। गाजा में रह रहे अपने भाई और बहनों को अपनी दुआ में याद करें। हम सभी को साथ रहने में शांति मिले, दूसरों को देने में खुशी मिले और एकता में मजबूती मिले।’

बाबर ने पहले भी किया था ट्वीट

बाबर आजम ने पहली भी गाजा के समर्थन में ट्वीट किया था। युद्ध के दौरान उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक छोटी लड़की की तस्वीर ट्वीट की और शांति का आह्वान करते हुए कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि लोगों को इस कठिन समय से उबरने में मदद मिले।

मोहम्मद रिजवान ने भी किया था ट्वीट

भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने भी गाजा के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद पारी को युद्ध में मारे गए पीड़ितों को समर्पित किया था। रिज़वान ने तब ट्वीट किया था, “यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था।”