E Updates: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कराची में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें उतरी हैं।
दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि दूसरे मुकाबले को एक दिन के टाल दिया गया जो सोमवार को खेला जाएगा। श्रीलंका के अंतरिम मुख्य कोच रुमेश रत्नायके का मानना है कि अगर उनकी टीम का पाकिस्तान दौरा बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गया तो यह दूसरे देशों को यहां टीम भेजने के लिए प्रेरित करेगा।
सोमवार को होने वाले मैच का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स पर होगा। इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दोनों ही टीमों के लिए सीरीज का अगला मुकाबला बेहद अहम हो गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
पाकिस्तान : फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी।
श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने, सदेरा समरविक्रमा , दानुष्का गुणाथिलाका, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा।
Pakistan vs Sri Lanka 2nd ODI Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी।
इस बेहद रोमांचक और अहम मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
इस मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज उडाना पर भी सभी की नजर होगी। देखना होगा कि आखिर पाकिस्तानी बल्लेबाज उडाना के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमें पहली जीत की तलाश में होंगी। ऐसे में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज और इन दिनों शानदार लय में दिख रहे अविष्का पर सभी की नजर रहेगी। देखना होगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
श्रीलंकाई टीम यदि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है तो उसके 250 से 270 रन बनाने की उम्मीद की जा रही है। इस लिहाज से मेजबान पाकिस्तान मुकाबले में भारी पड़ता दिख रहा है।
पाकिस्तान की टीम यदि टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनती है तो वह 300 से 320 तक का स्कोर कर सकती है। ऐसे में उसके ओपनर फखर जमान और इमाम उल हक को अच्छी शुरुआत करनी होगी।
इस मैच में पाकिस्तान के 60 फीसदी जीतने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, श्रीलंका के 40% जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, फैसला मैदान पर होना है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी से क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। जाहिर है ऐसे में सभी को इस वनडे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
श्रीलंका को पाकिस्तान में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि, पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है। अब दो मैच खेले जाना शेष हैं। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।