कराची नैशनल स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका और मैच को कॉल्ड ऑफ कर दिया गया। अपने देश में इंटरनैशनल क्रिकेट को वापस लाने की मुहिम में लगे पाकिस्तान को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। पहला मैच बारिश की भेट चढ़ जाने के कारण अब सीरीज में खेले जाने वाली बाकी के बचे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

बता दें कि 10 साल पहल हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार कोई टीम पाकिस्तान में दो सीरीज (वनडे और टी20) का दौरा कर रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के दिल इस मैच को लेकर खासा उत्साह था, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया।

Pakistan vs Sri Lanka, 1st ODI मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Six, Sony Six HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

18:03 (IST)27 Sep 2019
रविवार को होगा अगला मुकाबला

पहला मैच बारिश की भेट चढ़ जाने के कारण अब सीरीज में खेले जाने वाली बाकी के बचे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम रविवार को एक-दूसरे से भिड़ेगी।

17:46 (IST)27 Sep 2019
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर

श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना मिली थी कि आतंकी उनकी टीम पर एक बार फिर हमले की योजना बना रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रीलंका को यह भरोसा दिया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा।

17:21 (IST)27 Sep 2019
रद्द हुआ मैच

बारिश ने पाकिस्तानी फैंस के इंतजार को और बढ़ा दिया है। बारिश की वजह से पहले वनडे मैच को रद्द करना पड़ा है और दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

17:04 (IST)27 Sep 2019
फैंस के लिए बुरी खबर
16:51 (IST)27 Sep 2019
जोश में फैंस

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस लगातार मैच देखने के लिए मैदान की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं। इतने सालों बाद अपने देश में मैच देखने का यह पल वो किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहते।

16:30 (IST)27 Sep 2019
थम गई बारिश

बारिश रुक गई है। दोनों टीमों के कप्तान चाहेंगे कि टॉस जल्द से जल्द हो। फिलहाल ग्राइंड को सुखाने का काम किया जा रहा है। स्टाफ लगातार मैदान से पानी बाहर फेंकने का काम कर रहे हैं।

16:13 (IST)27 Sep 2019
सुरक्षा को लेकर खिलाड़ियों में डर

श्रीलंकाई टीम के 10 प्रमुख खिलाड़ियों ने सुरक्षा के चलते इस दौरे से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए थे। ऐसे में सीरीज होगा या नहीं इस पर प्रशनचिन्ह लग गए थे।

15:52 (IST)27 Sep 2019
वनडे के बाद टी-20 सीरीज

10 साल पहल हुए उस आतंकी हमले के बाद पहली बार कोई टीम पाकिस्तान में दो सीरीज (वनडे और टी20) का दौरा कर रही है। अपने वर्तमान दौरे पर श्रीलंका की टीम यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी।

15:09 (IST)27 Sep 2019
श्रीलंकाई टीम पर हो चुका है हमला

साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था, तब इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे और आठ अन्य लोगों की जान चली गई थी।

15:03 (IST)27 Sep 2019
टॉस में देरी

बारिश के कारण टॉस अपने तय समय पर नहीं हो सका है। टॉस कब होगा इस बात का फैसला अंपायर बारिश बंद होने के बाद पिच का जायजा लेकर ही बता पाएंगे।

14:54 (IST)27 Sep 2019
मैच से पहले बोले सरफराज

मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें जब इस मैदान पर उतरेंगी तो पाकिस्तान की क्रिकेट में यह ऐतिहासिक लम्हा होगा।

14:39 (IST)27 Sep 2019
टॉस होगा अहम

नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के मुफीद है। हालांकि, शाम के बाद स्पिनर इससे थोड़ा बहुत फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि टॉस जीतने वाली बल्लेबाजी चुनना चाहेगी।

14:31 (IST)27 Sep 2019
3:30 बजे से शुरू होगा मैच

कराची में 10 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।