Pakistan vs Bangladesh, Pak vs Ban 3rd T20 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Score Updates: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार यानी 27 जनवरी 2020 को खेला जाना था, लेकिन यह बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश इतनी तेज थी कि टॉस तक नहीं हो पाया और मुकाबला रद्द घोषित करना पड़ा। हालांकि, इस बारिश ने पाकिस्तान का बड़ा फायदा करा दिया।
उसका आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने रहना पक्का हो गया। उसके टी20 रैंकिंग में 270 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 269 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। यदि यह मुकाबला होता और बांग्लादेश उसे हरा देती तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नंबर वन पर पहुंच जाती। ऐसे में जाहिर तौर पर उसने बांग्लादेश के खिलाफ न सिर्फ 2-0 से सीरीज अपने नाम की, बल्कि रैंकिंग में अपनी बादशाहत भी बरकरार रखी।
इस सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी थी। दूसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी थी। पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया।
Pakistan vs Bangladesh 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony ESPN पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवनः
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अहसान अली, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शोएब मलिक, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, हरीस रऊफ।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, मोहम्मद नईम शेख, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफूर रहमान, अल-अमीन हुसैन, शफीउल इस्लाम।
Highlights
गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 136 रनों का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 16.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के लिए यहां क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज है। बाबर इस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए आज भी पाक के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
बारिश के कारण टॉस देरी से होगी। अगर बारिश जल्द नहीं रुकती है तो मैच को छोटा भी किया जा सकता है। मैच छोटा होने पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।
शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 9 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रही।
बांग्लादेश की टीम आज जीत हासिल कर अपनी लाज बचाना चाहेगी। पहले दो मुकाबलों में बांग्लादेश को पाक के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज बांग्लादेश के लिए जीत जरूरी होगी।