India vs Australia, pak vs Aus 1st ODI: शारजाह में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 116 रन का पारी खेली। शॉन मार्श 91 रन जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 280 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल ने नाबाद 101 रन की पारी खेली । सोहेल के वनडे करियर का ये पहला शतक था। उन्होंने 112 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस मैच में कप्तान शोएब मलिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने इस मैच में शतक जड़ अपनी फॉर्म हासिल कर ली हैं। इससे पहले फिंच ने भारत के खिलाफ 90 से अधिक रनों की पारी खेलकर लय हासिल की थी।
Pakistan vs Australia 1st ODI Playing 11, PAK vs Aus LIVE Score Updates
शॉन मार्श 91 रन जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 30 रन बनाकर नाबाद रहे। शतक जड़ने वाले कप्तान एरोन फिंच इस मैच के हीरो रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है।
45 ओवर बाद कंगारू टीम का स्कोर 2 विकेट पर 248 रन। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों में 33 रन की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरोन फिंच के तौर पर दूसरा झटका लग गया है। फिंच को 116 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद अब्बास ने पवैलियन का रास्ता दिखाया।
41 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। जीत के लिए कंगारू टीम को 54 गेंदों में 52 रन की दरकार है।
कप्तान एरोन फिंच ने छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 12वां शतक जड़ दिया है। फिंच ने 120 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।
शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान फिंच का शॉन मार्श बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।
कप्तान फिंच की बदौलत कंगारू टीम लक्ष्य के करीब पहुंच रही है। 30 ओवर का खेल हो चुका है और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। फिंच अपने शतक से मात्र 15 रन दूर हैं।
23 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 117 रन बना लिए है। कप्तान फिंच अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15 ओवर बाद स्कोर 1 विकेट पर 75 रन। फिंच 35 जबकि शॉन मार्श 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है। उस्मान ख्वाजा को फहीम अशरफ ने 24 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा और फिंच ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। 10 ओवर बाद कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं।
4 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन हो चुका है। फिंच 6 और ख्वाजा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। कंगारू टीम की ओर से एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे हैं।
यूएई में 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करना थोड़ा कठिन होता है लेकिन बेहतरीन बैटिंग लाइनअप होने के कारण ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है। ऐसे में मैच की दूसरी पारी के रोमांचक होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और नाथन कुल्टर नाईल ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, नाथन ल्योन को एक सफलता मिली।
पाकिस्तान ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है। हैरिस सोहेल 101 और इमाद वसीम 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
49वें ओवर में हैरिस सोहेल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। सोहेल ने 112 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
पांचवा विकेट गिरने के बाद इमाद वसीम शतक के करीब पहुंचे हैरिस सोहेल का साथ निभाने आए हैं।
250 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवा विकेट भी गिर गया है। फहीम अशरफ 29 रन के निजी स्कोर पर स्टोइनिस का शिकार बने।
मैच की पहली पारी में 45 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं। हैरिस सोहेल 86 रन बनाकर खेल रहे है जबकि फहीम अशरफ 18 रन पर हैं।
42वें ओवर में पाकिस्तान ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। हैरिस सोहेल 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, दूसरे छोर पर फहीम अशरफ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान को जल्द ही चौथा झटका भी लग गया है। ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन के निजी स्कोर पर शोएब मलिक को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
पाकिस्तान को उमर अकमल के तौर पर तीसरा झटका लग गया है। अकमल 49 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उन्हें नॉथन कुल्टर नाइल ने अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान ने पिछले 5 ओवरों में 5 की औसत से 25 रन जुटाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
31वें ओवर में हैरिस सोहेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सोहेल के वनडे करियर का ये 11वां अर्धशतक है। दूसरे छोर पर अकमल उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
मैच में 30 ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं। हैरिस सौहेल 44 और उमर अकमल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हो चुकी है।
हारिस सोहेल और उमर अकमल एक साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज बिना कोई रिस्क लिए शॉट्स का चयन कर रहे हैं। दोनों के बीच 19 गेंदों में 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
शान मसूद को 40 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर नाइल ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई है। मसूद 62 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
शान मसूद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मसूद 51 गेंदों में 5 चौके की मदद से 34 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो मसूद को लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी।
14वें ओवर में पाकिस्तान ने अपने पचास रन पूरे किए। शान मसूद और हीरिश सोहेल के बीच 28 गेंदों में 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इमाम 17 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर कैच आउट हो गए। लायन की गेंद को समझने में इमाम भूल कर बैठे और उन्हें ही कैच थमा बैठे। पाकिस्तान को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा।
नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर छक्का जड़ इमाम उल हक ने अपना खाता खोला। वहीं शान मसूद ने दो चौके जड़कर टीम के रन रेट को ऊपर पहुंचाने का काम किया।
पारी का पहला ओवर झाय रिचर्डसन लेकर आए और इस ओवर से वाइड के रूप में सिर्फ एक रन आया। वहीं नाथन कूल्टर नाइल ने भी अपने ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
शारजाह में खेले जा रहे पहले वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान के लिए इस मैच से डेब्यू करने जा रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा (कप्तान), एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा
इमाम-उल-हक, शान मसूद, हारिस सोहेल, शोएब मलिक (कप्तान), उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास।