पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जब से फेरबदल हुई वहां उथलपुथल मची हुई है। टीम सेलेक्शन से लेकर सेलेक्टर्स के सलाहकारो के सेलेक्शन पर भी विवाद शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने नए अधिकारियों को बहादुर बनने के साथ एक बेहद अहम सलाह भी दी है।
वहाब रियाज बार-बार कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के बाद चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। वह कभी हारिस रऊफ के न खेलने को लेकर सफाई देते हुए दिखाई दिए तो कभी सलमान बट को सेलेक्टर्स का सलाहकार बनाने के फैसले पर यू टर्न लेने पर। वसीम अकरम का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
वसीम अकरम ने शेयर किया वीडियो
वसीम अकरम ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोलना चाहता हूं खासकर नए लड़को को। वहाब रियाज नया सेलेक्टर बनकर आया है, मोहम्मद हफीज टीम डायरेक्टर बनकर आया है। यह सब आज के क्रिकेटर्स हैं। इन्हें कम से कम एक साल दे दीजिए।’
बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से परेशान अकरम
अकरम पीसीबी के बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से परेशान हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ‘मुझे एक और बात कहनी है कि हर तीन मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेस मत करो। कोई फैसला किया है तो उस पर जमे रहो। उस फैसले से क्या होना है और क्या नहीं यह सब पहले सोचो। अगर आपके दिमाग में क्लेरिटी नहीं है तो टीम के दिमाग में भी नहीं होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर मेरा करना है कि’। इतना कहने के बाद अकरम ने इशारा किया जैसे वह कह रहे हो कि इन लोगों को बाहर करो। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।