पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस ट्रॉफी के एक मैच में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने मैच के दौरान अपनी ही टीम के खिलाड़ी को गालियां दे डाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बलूचिस्तान के सलामी बल्लेबाज आवेश ज़िया को साथी खिलाड़ी के साथ व्यक्तिगत दुर्व्यवहार करने और उन्हें गाली देने के अपराध के लिए भारी जुर्माना लगाया है। आवेश को लेवेल 2 के अपराध आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उनपर जुर्माना लगाया गया है।
कायदे आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान और सदर्न पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में आवेश, शहजाद तरीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। एक रन दौड़ते वक़्त दोनों बल्लेबाजों के बीच में गलतफहमी हो गई और आवेश रनआउट हो गए। रनआउट होने पर आवेश को गुस्सा आया और वे शहजाद तरीन पर भड़क गए। आवेश इतने गुस्से में थे कि वे शहजाद को पवेलियन तक गालियां देते गए। मैदानी अंपायरों ने आवेश की इस हरकत पर एक्शन लेते हुए मैच रेफरी से उनकी शिकायत की। जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया।
आवेश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के आर्टिकल 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्हें लेवेल 2 के अपराध का दोषी पाया गया है। आवेश ने इसे स्वीकार लिया है और उनकी मैच फीस 50% काट ली गई है। बता दें आवेश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने पाक के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं। आवेश ने अबतक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 की औसत से 5366 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इतना ही नहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 232 है।

