पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीवी अंपायर जोएल विल्सन द्वारा दिये गये विवादास्पद फैसले पर असहमति दिखाने के लिये अधिकारिक चेतावनी दी गयी और उन पर एक डिमैरिट अंक जुर्माना लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच के बाद बयान जारी कर इसकी घोषणा की जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। बयान के अनुसार, ‘‘यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान नौंवे ओवर में हुई जब टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने डीन एल्गर के पक्ष में फैसला दिया तब आर्थर टीवी अंपायर के कमरे में घुसे और उन्होंने विल्सन के फैसले पर असहमति जतायी और फिर वो सवाल पूछने लगे और तेजी से कमरे से बाहर निकल गये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद पाकिस्तानी कोच ने इस अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा लगाये गये जुर्माने को स्वीकार कर लिया। इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ’’

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर और हाशिम अमला के अर्धशतकों से शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी निभायी। कामचलाऊ गेंदबाज शान मसूद ने एल्गर को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया जो 50 रन बनाने की अगली गेंद पर आउट हो गये। अमला 63 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 149 रन का लक्ष्य मिला, उसने तीसरे दिन चाय से पहले चार विकेट पर 151 रन बनाकर इसे हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवयर मैन आफ द मैच रहे, जिन्होंने मैच में 96 रन देकर 11 विकेट झटके। पाकिस्तान ने दोनों पारियों में 181 और 190 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी थी। इस मैच के दौरान कुल 16 में से दो घटनायें काफी अहम रहीं, जिससे मैच का रूख पलट सकता था। अमला जब आठ रन पर थे, तब तीसरी स्लिप में खड़े फखर जमां ने उनका कैच छोड़ दिया था, जबकि यह गेंद क्षेत्ररक्षक की छाती के पास तक गयी थी।