पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज अहमद शहजाद पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई से लागू है। बोर्ड ने पाकिस्तान कप के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के बाद शहजाद को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। शहजाद पर लगा यह प्रतिबंध अब 10 नवंबर को समाप्त होगा। पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले शहजाद ने पीसीबी द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि धोखा देने का या शारीरिक शक्ति बढ़ाने का उनका कोई इरादा नहीं था। पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, “क्रिकेट में डोपिंग को लेकर पीसीबी की नीति जीरो टॉलेरेंस की है। उम्मीद है कि भविष्य में क्रिकेटर इस चीज को लेकर सावधानी बरतेंगे कि कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ उनके संपर्क में नहीं आए।”
अहमद शहजाद को पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम में लगातार अपना स्थान बनाने में नाकाम रहे। शहजाद ने जब अपने करियर के शुरुआत की थी तो उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती थी। विराट कोहली और शहजाद ने लगभग एक ही समय पर अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। पाकिस्तान के दिग्गज ने उस दौरान शहजाद को कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया था।
शहजाद खेल के साथ-साथ विराट कोहली को लुक्स में भी टक्कर देते रहे हैं। कोहली और शहजाद का चेहरा एक-दूसरे काफी हद तक मिलता है और इसी वजह से शहजाद को पाकिस्तान का विराट कोहली के नाम से जाना जाने लगा। हलांकि, समय के साथ-साथ विराट जहां रोज नई ऊचाइयों को छू रहे थे तो वहीं शहजाद के लिए टीम में रह पाना भी मुश्किल हो गया। (आईएएनएस इनपुट के साथ)