न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आखिरी टी20 मैच में 8 विकेट से हराया और सीरीज 4-1 से अपने नाम की। टीम को 129 का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 8 विकेट औऱ 10 ओवर रहते हुए ही हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने टीम के लिए 38 गेंदों में 97 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और 10 छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Pakistan in New Zealand, 5 T20I Series, 2025
New Zealand
131/2 (10.0)
Pakistan
128/9 (20.0)
Match Ended ( Day – 5th T20I )
New Zealand beat Pakistan by 8 wickets
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 128 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। वहीं शादाब खान ने 28 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 5 विकेट लिए। वहीं जेकब डफी ने दो विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड के पास 3-1 की अजेय बढ़त है। टीम ने चौथे टी20 में 115 रन से जीत हासिल की थी। डफी ने 20 रन देकर चार और फाउलकेस ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने बे ओवल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 16.2 ओवर में आउट कर दिया।
पाकिस्तान ने जीत के लिए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे और टीम इस प्रारूप में अपने न्यूनतम स्कोर (74) से कम पर आउट होने के कगार पर थी। अब्दुल समद ने हालांकि 44 रन की पारी खेल टीम को 100 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया।
10वें ओवर में टिम सीफर्ट ने चार छक्के लगाए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर सीफर्ट ने डीप मिड पर छक्का लगाया। वहीं आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जमा दिए। न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही मैच जीत लिया।
सुफियान मुकीन ने मार्क चैपमैन को आउट किया। ओवर की दूसरी गेंद फुल गेंद थी, चैपमैन को अंदाजा नहीं हुआ कि गेंद कहां गई लेकिन वह उनका पिछला पैर बहुत आगे आ गया। सात गेंदों में मुकीम ने तीन रन बनाए।
सातवें ओवर में मुकीम ने फिन एलन को बोल्ड किया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर एलन ने पुल करके गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन स्टंप्स पर टकरा गई। एळन ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है।
छठे ओवर में जहानदाद खान ने 25 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर सीफर्ट ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर कवर पर गेंद को खेला और छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
पांचवें ओवर में हारिस राऊफ ने 9 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर सीफर्ट ने चौका जमाया। वहीं आखिरी गेंद पर थर्ड मैन पर एक और चौका जड़ा।
चौथे ओवर में मोहम्मद अली ने 13 रन दिए। ओवर की दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर फिन एलन ने चौके जमाए। टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। ऐसा लग रहा है कि यह मैच 10 ओवर से पहले ही खत्म हो जाएगा।
सीफर्ट के बाद फिन एलन ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे ओवर में 14 रन बनाए। ओवर की पहली गेंद पर एलन ने मिड ऑन पर चौका जमाया। वहीं चौथी गेंद पर एक और चौका जड़ा। ओवर की आखिरी गेंद पर एलन ने बैकफुट पर जाकर पुल किया और छक्का लगाया।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 129 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले ही ओवर में जहानदाद ने 18 रन दे दिए। सीफर्ट ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया। वहीं अगली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगाया। वहीं आखिरी गेंद पर डीप कवर पर एक और छक्का भी जमाया।
नीशम ने 19वें ओवर में भी दो विकेट हासिल किए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सलमान आगा को आउट किया जो कि तबतक 51 रन बना चुके थे। वहीं आखिरी ओवर में सुफियान मुकीम उनका शिकार बने। मुकीम लॉन्ग ऑन पर माइकल ब्रेसवेल को कैच दे बैठे। नीशम ने पांच विकेट ले लिए हैं।
जेम्स नीशम ने 17वें ओवर में दूसरा विकेट हासिल किया। जहानदाद खान को आउट करके टीम को सफलता दिलाई। चौथी गेंद पर नीशम ने मिड ऑफ पर गेंद को खेला और विलियम को कैच दे बैठे। 2 गेंदों में एक रन बनाया।
17वें ओवर में जेम्स नीशम ने शादाब खान को आउट किया। शादाब ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और मिचेल हे ने कैच लपका। उन्होंने 20 गेंदों में 28 रन बनाए।
13वें ओवर में जेम्स नीशम ने 8 रन दिए। वहीं अगले ओवर में बेन सियर्स ने तीन ही रन बनाए।
नौवें ओवर में विलियम राउर्रके ने तीन रन दिए। वहीं अगले ओवर में इश सोढ़ी ने 6 रन दिए। 11वें ओर में अब्दुल समद भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने स्विंग करके गेंद को खेला और वह जेम्स नीशम को कैच दे बैठे। इस पारी में उन्होंने चार रन बनाए।
8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उस्मान खान को आउट किया। उस्मान ने गेंद को पुल करके खेला लॉन्ग पर शॉट खेला नहीं मिचेल ने आसान कैच लपका। उस्मान ने 7 गेंदों में 7 रन बनाए।
बेन सियर्स ने सातवें ओवर में 10 रन दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर सलमान आगा ने कट करके बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जमाया। वहीं अगी गेंद पर थर्ड मैन पर एक और चौका लगाया।
छठे ओवर में जैकब डफी ने ऊमेर यूसुफ को आउट किया। ओवर की तीसरी गेंद पर यूसुफ ने शॉट खेलने की कोशिश की जो ग्लव्स पर लगकर मिचेल हे के हाथों में गई। वह सात रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे ओवर में विलियम राउर्रके ने छह रन दिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद हारिस ने चौका लगाया। वहीं अगले ओवर चौथी गेंद पर हारिस ने एक और चौका जड़ दिया।
पहले ओवर में विलियम ने चार रन दिए। ओवर की पहली दो गेंदे वाइड रही। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर हसन नवाज आउट हो गए।
नवाज ने लेग साइड गेंद को खेला लेकिन नीशम ने डाइव लगाकर अच्छा कैच लिया। नवाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), ओमैर यूसुफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, मोहम्मद अली
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।
आज होने वाले पांचवें टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:45 बजे से होगी। न्यूजीलैंड टी20 टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में है। जबकि पाकिस्तानी टी20 टीम की अगुवाई सलमान आगा कर रहे हैं।
पाकिस्तान टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, उस्मान खान, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, जहांदाद खान, ओमैर यूसुफ
न्यूजीलैंड टीम: टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फ़ौल्केस, ईश सोढ़ी, जैकब डफ़ी, विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन, बेन सियर्स, टिम रॉबिन्सन
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच आज खेला जाएगा। यह मैच वेलिंग्टन के स्काय स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 3-1 से आगे है।