ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज यानि 31 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की कोशिश अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी। शुरुआती चार मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। पाकिस्तान के लिए ये मैच सम्मान बचाने की लड़ाई है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच इस पूरे सीरीज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। फिंच ने पहले दो मुकाबलों में शतक जड़ा तो वहीं तीसरे मैच में उनके बल्ले से 90 रन निकले। एरोन फिंच के अलावा उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब और शान मॉर्श भी समय-समय पर टीम के लिए अहम साबित होते रहे हैं। पाकिस्तान के लिए अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन –

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ।

पाकिस्तान : शान मसूद, आबिद अली, हारिस सोहेल, साद अली, उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम (कप्तान), यासिर शाह, उस्मान शिनवारी, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास।

Live Blog

15:17 (IST)31 Mar 2019
विश्वकप में जगह बनाने की कोशिश करेंगे कैरी

एलेक्स केरी ने पिछले मैच में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया था। ऐसे में केरी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर विश्वकप में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

14:24 (IST)31 Mar 2019
फिंच ने बनाया ये रिकॉर्ड

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच मैचों की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फिंच ने इस सीरीज में अब तक चार मैचों में 398 रन बनाए हैं।

13:46 (IST)31 Mar 2019
हैरिस सोहेल और रिजवान को दोहराना होगा प्रदर्शन

मोहम्मद रिजवान और हरिस सोहेल को दोहराना होगा अपना प्रदर्शन। दोनों इस सीरीज में शतक लगा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर चाहेगा की उनके ये दो खिलाड़ी फिर से अच्छा प्रदर्शन करें।

13:19 (IST)31 Mar 2019
क्लीन स्वीप करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया पहले चार मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नज़रें पाकिस्तान को आखिरी मैच हरा क्लीन स्वीप करने पर होंगी।

12:46 (IST)31 Mar 2019
मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें

ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए थे। रनआउट होने के कारण वे अपने शतक से 2 रन से चूक गए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया आज भी मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकता है।

12:15 (IST)31 Mar 2019
फिंच अच्छी फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। फिंच अब तक दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर फिंच पाकिस्तान पर भरी पड़ सकते हैं।

12:04 (IST)31 Mar 2019
ज़म्पा को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

एडम ज़म्पा अभी भी ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय दौरे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें विश्वकप की टीम का हिस्सा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में उनकी नज़रें यहां अच्छा प्रदर्शन कर विश्वकप में जगह बनाने पर होंगी।

12:04 (IST)31 Mar 2019
ज़म्पा को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

एडम ज़म्पा अभी भी ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय दौरे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें विश्वकप की टीम का हिस्सा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में उनकी नज़रें यहां अच्छा प्रदर्शन कर विश्वकप में जगह बनाने पर होंगी।

11:45 (IST)31 Mar 2019
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 13 वनडे मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। कंगारू टीम को एकमात्र हार एमसीजी में साल 2017 में मिली थी।

10:59 (IST)31 Mar 2019
स्पिन को मिलेगी मदद

अबु धाबी में स्पिन गेंदबाज एक अहम रोल अदा कर सकते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों का इरादा इस मैच में 2-2 स्पिन गेंदबाजों को खिलाने पर होगा।

10:49 (IST)31 Mar 2019
बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चौथे मैच के दौरान अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। शुरुआती तीन मैचों के दौरान खराब शॉट्स खेल आउट होने वाले बल्लेबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेनी की जरूरत है।