ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं। इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में क्लीनस्वीप करना चाहेगी वहीं पाकिस्तान की कोशिश अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी। शुरुआती चार मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। पाकिस्तान के लिए ये मैच सम्मान बचाने की लड़ाई है अगर पाक ये मैच हार जाता है तो अपने घर में क्लीनस्वीप हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच इस पूरे सीरीज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। फिंच ने पहले दो मुकाबलों में शतक जड़ा तो वहीं तीसरे मैच में उनके बल्ले से 90 रन निकले। एरोन फिंच के अलावा उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल भी समय-समय पर टीम के लिए अहम साबित होते रहे हैं। पाकिस्तान के लिए अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया है।


उस्मान ख्वाजा 98 रन बनाकर शिरवानी के शिकार हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान फिंच, शान मॉर्श और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ने का काम किया।
उस्मान ख्वाजा के बाद कप्तान एरोन फिंच ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान को अब भी पहले विकेट की तलाश है।
पहले 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
शान मसूद, आबिद अली, हारिस सोहेल, साद अली, उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम (कप्तान), यासिर शाह, उस्मान शिनवारी, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास।
एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ।