Bob Woolmer, Death: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले जनसत्ता विश्वकप से जुड़े कुछ पुराने किस्सों के बारे में बता रहा है। ऐसा ही एक किस्सा पाकिस्तान के मुख्य कोच बॉब वूल्मर का है। 12 साल पहले 18 मार्च 2007 को वूल्मर की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस से एक दिन पहले पाकिस्तान आयरलैंड से हारकर विश्वकप से बाहर भी हुआ था। बॉब वूल्मर की मौत की आज तक सही वजह सामने नहीं आ पाई है। 2004 से 2007 तक बॉब वूल्मर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच रहे और इस दौरान उन्होंने टीम में कई सुधार कराए। बॉब वूल्मर एक इंग्लिश क्रिकेटर थे, जिनकी कोचिंग करियर की शुरुआत एक स्थानिय क्लब से हुई थी। बॉब का भारत से भी गहरा नाता रहा है। बॉब का जन्म 14 मई 1948 को कानुपर के एक अस्पताल में हुआ था, इसके बाद में उनका परिवार इंग्लैंड जाकर बस गया। क्रिकेटर बनने से पहले बॉब इंग्लैंड में बतौर सेल्समैन काम किया करते थे। सेल्समैन की नौकरी करने के साथ ही उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में भी थी। वह खेल के मैदान पर अपना हाथ आजमाना चाहते थे।
बॉब को जब भी मौका मिलता वह गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करते थे। इसी दौरान उन्हें एक बार इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम केंट की ओर से खेलने का मौका मिला। केंट की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों का दिल जीतने का काम किया। इसके बाद साल 1972 में बॉब को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं टेस्ट मैचों में उन्हें पहली बार साल 1975 में खेलने का मौका मिला। बतौर गेंदबाज टीम में शामिल होने वाले बॉब बल्लेबाजी भी कर लेते थे।
कुछ समय बाद वह अपनी टीम के लिए एक आलराउंडर की भूमिका निभाने लगें। बॉब ने 350 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15,772 रन और 420 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की ओर से उन्हें सिर्फ 6 वनडे और 19 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। पाकिस्तान से पहले बॉब साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के कोच नियुक्त किए गए थे। उनकी कोचिंग के दौरान अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा था, टीम 15 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल करने में कामयाब रही।