ओड़ीशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआइ में आमूलचूल बदलावों का सुझाव देने वाले न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में चल रही सुनवाई में पक्षकार बनने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाला खटखटाया। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर के नेतृत्व वाली पीठ में दायर याचिका में कहा गया है कि सिफारिशों को लागू करने में समस्याएं हैं। बोर्ड के पूरे ढांचे को बदलाव से गुजरना होगा।

पीठ ने ओसीए को याचिका दायर करने की अनुमति दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने चार फरवरी को बोर्ड को कड़ा संदेश देते हुए सिफारिशों के मुताबिक काम करने के लिए कहा था।