केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अच्छा नहीं रहा। टीम ग्रुप स्टेज के आगे नहीं बढ़ पाई। 2015 के बाद यानी पिछले 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि कीवी टीम किसी वर्ल्ड कप में अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाई। कीवी टीम अपना आखिरी मैच 17 जून को टूर्नामेंट में आखिरी मैच खेलेगी। यह मैच पापुआ न्यू गिनी से होगा।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच होगा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने संन्यास लेने की बात नहीं कही है, लेकिन उन्होंने कह दिया है कि आगे वह किसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी कम खेलते हैं बोल्ट

34 साल के बोल्ट अब न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी कम खेलते हैं। वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 2 साल पहले ही रिलीज हो चुके हैं। बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 मैच में 6.07 की इकॉनमी से 32 विकेट हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं।

ट्रेंट बोल्ट के पास बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

ट्रेंट बोल्ट के पास पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आगे बढ़ने का मौका होगा। एक भी विकेट लेते हैं तो वह 9वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 5 विकेट लेने पर वह चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सईद अजमल समेत 5 गेंदबाजों को पीछे छोड़ देंगे।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीसमयमैचपारीओवर्समेडनरनविकेट
शाकिब अल हसन2007-20243938137.1094147
शाहीद अफरीदी2007-20163434135190739
लसित मलिंगा2007-20143131102.4076338
सईद अजमल2009-2014232389.2160736
वानिंदु हसरंगा2021-2024181868.2140935
अजंता मेंडिस2009-2014212178.3352635
उमर गुल2007-2014242482.4060435
टिम साउदी2010-2024242488.1363434
रविचंद्रन अश्विन2012-2022242485055232
ट्रेंट बोल्ट2014-2024171767.4241132