न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में रविवार (16 मार्च) को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 92 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम 10वीं बार टी20 क्रिकेट में 100 रन से पहले आउट हुई। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। डफी ने 4 और जैमीसन ने 3 विकेट लिए। दूसरा टी20 मैच मंगलवार (18 मार्च) को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा।

Match Ended

Pakistan in New Zealand, 5 T20I Series, 2025

New Zealand 
92/1 (10.1)

vs

Pakistan  
91 (18.4)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
New Zealand beat Pakistan by 9 wickets

पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 32, सलमान आगा ने 18 और जहनदाद खान ने 17 रन बनाए। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता नहीं खोल पाए। इरफान खान ने 1, शादाब खान ने 3, अब्दुल समद वे 7, शाहीन अफरीदी ने 1 और अबरार अहमद ने 2 रन बनाए। मोहम्मद अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 विकेट लिए। काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने 2 और जकारी फौलकेस ने 1 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 92 रन बनाए। फिन एलन 29 और टिम रॉबिन्सन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम सीफर्ट ने 44 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद को 1 विकेट मिले। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Live Updates
09:20 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। 10.1 ओवर में 92 रन बनाए। फिन एलन 29 और टिम रॉबिन्सन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम सीफर्ट ने 44 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद को 1 विकेट मिले। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

09:08 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 66 गेंद पर 16 रन चाहिए

टिम रॉबिन्सन 15 और फिन एलन 17 रन बनाकर क्रीज पर। न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में 1 विकेट पर 76 रन। जीत के लिए 66 गेंद पर 16 रन चाहिए।

08:58 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: अबरार अहमद ने पाकिस्तान को सफलता दिलाई

अबरार अहमद ने पाकिस्तान को सफलता दिलाई। टिम सीफर्ट 29 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट। फिन एलन 9 रन बनाकर क्रीज पर। न्यूजीलैंड का स्कोर 5.5 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन। जीत के लिए 85 गेंद पर 39 रन चाहिए।

08:48 (IST) 16 Mar 2025
LIVE Cricket Score: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 63 रन चाहिए

न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 29 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 63 रन चाहिए। फिलन एलन 2 और टिम सीफर्ट 27 रन बनाकर क्रीज पर।

08:34 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टिम सीफर्ट और फिन एलन क्रीज पर। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। फिन एलन ने 5वीं गेंद पर 1 रन से खाता खोला। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओर में बगैर विकेट के 1 रन।

08:19 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। खुशदिल शाह ने 32, सलमान आगा ने 18 और जहनदाद खान ने 17 रन बनाए। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता नहीं खोल पाए। इरफान खान ने 1, शादाब खान ने 3, अब्दुल समद वे 7, शाहीन अफरीदी ने 1 और अबरार अहमद ने 2 रन बनाए। मोहम्मद अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 विकेट लिए। काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने 2 और जकारी फौलकेस ने 1 विकेट लिए।

08:15 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान 91 रन पर आउट

अबरार अहमद को जैकब डफी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट। मोहम्मद अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। जैकब डफी ने 4 विकेट लिए।

08:10 (IST) 16 Mar 2025
LIVE Cricket Score: शाहीन अफरीदी को जैकब डफी ने पवेलियन भेजा

शाहीन अफरीदी को जैकब डफी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 18.1 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। मोहम्मद अली बगैर खाता खोले और अबरार अहमद 2 रन बनाकर क्रीज पर।

08:08 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: जहानदाद खान को जकारी फौलकेस ने पवेलियन भेजा

जहानदाद खान को जकारी फौलकेस ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। शाहीन अफरीदी बगैर खाता खोले और अबरार अहमद 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 17.5 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन।

07:57 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: ईश सोढ़ी ने अब्दुल समद को पवेलियन भेजा

ईश सोढ़ी ने अब्दुल समद को पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। जहानदाद खान 13 और शाहीन अफरीदी बगैर खाता खोले क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर में 7 विकेट पर 80 रन।

07:47 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: जैकब डफी ने खुशदिल शाह को पवेलियन भेजा

जैकब डफी ने खुशदिल शाह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 रन बनाए। अब्दुल समद 4 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 12.5 ओवर में 6 विकेट पर 64 रन।

07:38 (IST) 16 Mar 2025
LIVE Cricket Score: ईश सोढ़ी ने सलमान आगा को पवेलियन भेजा

ईश सोढ़ी ने सलमान आगा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 57 रन। खुशदिल शाह 30 रन बनाकर क्रीज पर।

07:28 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 28 रन बनाए

पाकिस्तान ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। खुशदिल शाह 8 और सलमान आगा 11 रन बनाकर क्रीज पर। 26 गेंद पर 17 रन की साझेदारी।

07:10 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान के 4 विकेट गिरे

पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं। शादाब खान को काइल जेमिसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। सलमान आगा 7 और खुशदिल शाह नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में 4 विकेट पर 11 रन।

07:00 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान ने बनाया 1 रन, गंवाए 3 विकेट

पाकिस्तान को तीसरा झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। काइल जैमीसन ने इरफान खान को विकेट के पीछे मिचेल हे के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान के खाते में अभी सिर्फ एक रन ही जुड़ा है और उसके तीन विकेट गिर चुके हैं। इरफान खान ने इस गेंद पर बल्ला घुमाया, गेंद थोड़ी ज्यादा उछाल वाली थी। गेंद का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ने आसानी से उसे पकड़ लिया। इरफान की जगह कप्तान सलमान अली आगा आए हैं।

06:57 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Score: इरफान खान ने खोला खाता

इरफान खान ने जैकब डफी के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 1 रन है।

06:53 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

जैकब डफी दूसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही हसन नवाज का काइल जैमीसन के हाथों लपकवा दिया। पाकिस्तान के 2 विकेट गिर चुके हैं, लेकिन उसका अब तक खाता नहीं खुला है। हसन नवाज की जगह इरफान खान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

06:50 (IST) 16 Mar 2025
Pakistan vs New Zealand LIVE Cricket Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने पारी की शुरुआत की। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन पहला ओवर लेकर आए। उनकी शुरुआती 5 गेंद में मोहम्मद हारिस अपना और टीम का खाता नहीं खोल पाए। ओवर की आखिरी गेंद पर काइल जैमीसन ने उन्हें विकेट के पीछे मिचेल हे के हाथों कैच करा दिया। इस तरह पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। उसका अभी खाता भी नहीं खुला है।

06:38 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Score: ये है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फौलकेस, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

06:37 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand Vs Pakistan Live Cricket Score: ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहानदाद खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद।

06:24 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। दूसरी ओर सलमान अली आगा की कप्तानी में यह एक नए रूप वाली पाकिस्तानी टीम है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना मेहमानों के लिए यह एक अनुभवहीन बल्लेबाजी लाइन-अप है। हालांकि, प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। पाकिस्तानी फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी टीम के युवा क्रिकेट का एक ऐसा ब्रांड खेलें जो आक्रामक और निडर हो।

06:19 (IST) 16 Mar 2025
PAK vs NZ LIVE Cricket Score: बाबर-रिजवान बाहर

पाकिस्तान की टी20 टीम में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम नहीं हैं। सलमान आगा की हाथों में कमान है। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर के साथ-साथ डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और बेवॉन जैकब्स आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

06:16 (IST) 16 Mar 2025
New Zealand vs Pakistan Live Cricket Score: न्यूजीलैंड स्क्वाड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (केवल गेम 4 और 5), मिचले हे, मैट हेनरी (केवल चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जैमीसन (केवल पहले, दूसरे और तीसरे मैच के लिए), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के(केवल पहले, दूसरे और तीसरे मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

06:14 (IST) 16 Mar 2025
LIVE Cricket Score: पाकिस्तान स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद अली, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।

05:54 (IST) 16 Mar 2025
NZ vs PAK LIVE SCORE: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

नमस्कार न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए जनसत्ता. कॉम के साथ बने रहें।