इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा को विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। उनकी पत्नी साची मारवाह पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। नीतीश हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर गए थे। उस दौरान उन्होंने अपनी लव स्टोरी बताई थी। नीतीश ने कहा कि वो साची से फुटबॉल के मैदान पर पहली बार मिले थे। वहीं, कपिल शर्मा ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा किया।
कपिल ने कहा कि उनके साथ शो में काम करने वाले कृष्णा अभिषेक और नीतीश राणा में खास रिश्ता है। दरअसल, नीतीश उनके जीजा लगते हैं। साच कृष्णा अभिषेक की कजन सिस्टर हैं। नीतीश ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा, ‘‘मैं शुरू से ही लव मैरिज करना चाहता था। बचपन से ही मेरा सपना लव मैरिज करना था। मेरा सपना था कि मैं जल्दी शादी कर लूं। उस समय मैं राधा बनता था। मैंने अपने कोच को कहा था कि सर मैं 24-25 की उम्र तक शादी कर लूंगा। मुझे शादी की इच्छा शुरू से ही थी।’’
इसके बाद नीतीश ने बताया, ‘‘शादी से पहले हमने एक-दूसरे को तीन-साढ़े तीन साल डेट किया। साची का भाई है परमवीर। मेरा भाई और परमवीर साथ में फुटबॉल खेला करते थे। मुझे भी शौक था। क्रिकेट नहीं होने पर मैं भी फुटबॉल खेलने जाता था। साची वहां वॉक करने आती थी। वहां मुझे ये पहली बार दिखी थी। उसी समय मुझे पता चला था कि ये परम की बहन है। मुझसे ये एक-डेढ़ साल बड़ी हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं सोचा। पहली बार मैसेज मैंने ही किया था।’’
नीतीश और साची ने ने 2018 में सगाई की थी और फरवरी 2019 में शादी कर ली। नीतीश ने आईपीएल के 60 मैचों में 28.2 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.6 का रहा है। उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। 87 रन उनका उच्चतम स्कोर है। नीतीश कोलकाता की ओर से खेलने से पहले 2014 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम में थे। इसके बाद 2018 में वो कोलकाता की टीम से जुड़े थे। उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैच में 51.29 की औसत से 2266 रन बनाए हैं। 53 लिस्ट ए मैच में 56.19 की औसत से 1542 रन बनाए हैं।