भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तुलना क्रिकेट के कई दिग्गज भारत के पूर्व सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कपिल देव से कर चुके हैं, लेकिन पंड्या के लिए यहां तक का सफर तय करना कतई आसान नहीं था। आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पंड्या पहली बार चर्चा में आए थे। उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के सत्र ‘द ग्रेट इक्वालाइजर- स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फॉर ऑल’ में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पंड्या की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को लोगों के सामने रखा। नीता अंबानी ने कहा, ”गुजरात के एक गरीब परिवार के रहने वाले दो भाई कभी महज 300 रुपए के लिए क्रिकेट खेला करते थे। उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा, कई बार तो उन्हें दो वक्त की रोटी भी खाने के लिए नहीं मिला करती थी। दोनों भाई लोकल ट्रेन से सफर कर दूसरी जगहों पर क्रिकेट खेलने जाया करते थे।”

हार्दिक पंड्या। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

दरअसल, यहां नीता अंबानी हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के बारे में बात कर रही थी। नीता अंबानी ने कहा, ”इनकी प्रतिभा को देखकर हमने इन्हें आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलने का मौका दिया और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।” नीता अंबानी के इस वीडियो को क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर शेयर करते हुए धन्यवाद कहा है। पंड्या ने लिखा, ” नीता भाभी, आपका दिल से धन्यवाद। आपने हम दोनों भाइयों पर भरोसा जताया।”

पंड्या ने लिखा, ”मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह अंबानी परिवार ने हमारा हमेशा सपोर्ट किया है। बेहद कम समय में ही मुझे जो सफलताएं मिली हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया।” बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल इस साल भी आईपीएल में मुंबई की तरफ से ही खेलते नजर आएंगे।