न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटर्थवेट की रिकॉर्ड 102 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम ने आॅस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। ईडेन पार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी द्वारा 123 गेंदों में खेली गई 100 रनों की पारी के दम पर 48.4 ओवरों में सभी विकेट गवांकर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 276 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 49.1 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमी सैटर्थवेट की वनडे मैचों में यह लगातार चौथी शतकीय पारी थी। सैटरवर्थ ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती महिला क्रिकेटर बन गई हैं। एमी सैटरवर्थ ने इससे पहले पाकिस्तान के विरुद्ध 137 और 115 रनों की दो नाबाद पारियों के आलावा 123 रन की पारी खेली थी। महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक जिल केन्नारे, डेबी हॉकले, केरन रॉल्टन, मेग लैनिंग और टैमी ब्यूवोमॉन्ट ने लगातार दो दो शतकीय पारियां खेली हैं। वनडे क्रिकेट में लगातार दो से अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ पुरुषों के नाम था। यह एमी के वनडे करियर का छठा शतक था।

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के बाद वे पहली पहली क्रिकेटर हैं, जिनके नाम अब वनडे में लगातर चार लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कुमार संगकारा ने फरवरी, 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। इसी साल मार्च में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 रनों की पारी खेल लगातार दूसरा शतक लगाया था। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ संगकारा ने 104 रनों की पारी खेली थी और वनडे क्रिकेट में यह उनका लगातार तीसरा शतक था। संगकारा ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 124 रनों की पारी खेली ​थी और यह वनडे क्रिकेट में उनकी लगातार चौथी शतकीय पारी थी। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में संगकारा ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…