NZ vs ENG, New Zealand vs England 4th : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला जाना है। इससे पहले खेले गए पहले तीन मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब रही है और उसकी कोशिश शुक्रवार को मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करने की होगी। पहले मैच को इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता तो वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच को 21 रन से अपने नाम किया। जबकि तीसरे मैच को भी न्यूजीलैंड 14 रन से जीतने में सफल रही।
इस मैच को भारत में Star Sport Network के Star Sports Select 1 और Star Sports Select 1 HD पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
New Zealand vs England 4th T20I Live Cricket Score Online
संभावित प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड : कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बाउल्ट, ब्लेयर टिकर।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, दाविद मालन, टॉम बैंटन, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लुईस ग्रेगोरी, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, पैट्रिक ब्राउन, मैथ्यू पार्किंसन।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज यहां टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे।
जेसन रॉय वर्ल्ड कप के बाद से ही आउट ऑफ फॉर्म दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में आज रॉय से एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी।
इंग्लैंज अगर आज का मुकाबला हार जाता है तो उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
जेम्स विंस को छोड़ इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है। पिछले मैच में डेविड मलान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे, लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन और सैम बिलिंग्स से उन्हें सपोर्ट नहीं मिलने के कारण अंतिम लम्हों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की बात करें तो टीम लगातार लक्ष्य का पीछा करते समय गलतियां कर रही है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड का इस तरह का प्रदर्शन टीम की परेशानियों को बढ़ा सकता है।