New Zealand vs Australia: आईसीसी विश्वकप 2019 का 37वां मैच पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 86 के बड़े स्कोर से हरा दिया। 244 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 44वें ओवर की चौथी गेंद तक 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन 40 (51) ने बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके।

इससे पहले, मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की बहेतरीन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया था और वह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बना सकी। उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा। वहीं आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लगा इतिहास रच दिया। बाउल्ट ने ही ख्वाजा की बेहतरीन पारी का अंत किया

बोल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा, फिर मिशेल स्टार्क और फिर जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बाउल्ट ने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को संकट में डालने की शुरुआत भी बाउल्ट ने की। बोल्ट की बेहतरीन इनस्विंग गेंद एरॉन फिंच (8) के पैड पर लगी और अंपायर ने बिना देरी के उंगली उठा दी। यहां आस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 15 रन था। डेविड वार्नर कुछ अच्छे शॉट्स लगा लय में आते दिख रहे थे। वार्नर को फग्र्यूसन ने 38 के कुल स्कोर पर रोक दिया। इन फॉर्म वार्नर के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले।

स्टीवन स्मिथ (5), मार्कस स्टोइनिस (21) और ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे। यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21।3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन था। यहां से फिर ख्वाजा ने कैरी के साथ मिलकर साझेदारी की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 107 रनों जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर दिया अन्यथा विश्व विजेता बहुत जल्दी ही पवेलियन में बैठ लेती। कैरी को 199 के कुल स्कोर पर केन विलियम्सन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों लगाए। ख्वाजा ने 129 गेंदों की पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए।

Live Blog

00:06 (IST)30 Jun 2019
बेहद धीमी बल्लेबाजी

न्यूज़ीलैंड की बेहद धीमी बल्लेबाजी 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रॉस टेलर और टॉम लाथम खेल रहे हैं।

23:24 (IST)29 Jun 2019
धीमी शुरआत

न्यूज़ीलैंड की धीमी शुरआत 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रॉस टेलर और कप्तान केन विलियम्सन खेल रहे हैं।

23:04 (IST)29 Jun 2019
मार्टिन गुप्टिल और कप्तान केन विलियम्सन खेल रहे हैं

न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कप्तान केन विलियम्सन खेल रहे हैं।

22:48 (IST)29 Jun 2019
हेनरी निकोलस आउट हुए

न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस 20 गेंद में 8 रन बनाकर जेसन बेहरनडार्फ की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे।

22:36 (IST)29 Jun 2019
मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस क्रीज़ पर

न्यूज़ीलैंड की अच्छी शुरुआत, पहले सात ओवरों मैं बिना कोई विकेट खोये बनाए 28 रन। मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस क्रीज़ पर

21:40 (IST)29 Jun 2019
हैट्रिक

49वें ओवर में बोल्ट ने हैट्रिक ली। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरनडार्फ को बिना खाता खोले आउट कर दिया। ख्वाजा 129 गेंदों में 88 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए।

21:04 (IST)29 Jun 2019
एलेक्स कैरी आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। कैरी केन विलियमसन की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट हुए। कैरी ने 72 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे।

20:38 (IST)29 Jun 2019
तीसरा अर्धशतक

एलेक्स कैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा।

19:45 (IST)29 Jun 2019
ग्लेन मैक्सवेल आउट

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ग्लेन मैक्सवेल जिम्मी नीशम की गेंद को समझ नहीं पाए और एलवीडब्ल्यू आउट हो गए।

19:30 (IST)29 Jun 2019
24 गेंदों में 20 स्टोइनिस


दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 47 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा 45 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं स्टोइनिस 24 गेंदों में 20 के स्कोर पर है।

19:13 (IST)29 Jun 2019
स्टोइनिस ने जड़े तीन चौके

स्मिथ के आउट होने के बाद स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं। स्टोइनिस अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीन चौको की मदद से वह 16 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।

18:54 (IST)29 Jun 2019
गप्टिल ने पकड़ा गजब का कैच

शुरुआती 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए है। फर्ग्यूसन की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने गजब का कैच पकड़ स्टीव स्मिथ को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

18:45 (IST)29 Jun 2019
वॉर्नर लौटे पवेलियन

फर्ग्यूसन की गेंद पर डेविड वॉर्नर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड कप 500 से अधिक रन बनाने वाले वॉर्नर न्यूजीलैंडं के खिलाफ सस्ते में लौटे।

18:27 (IST)29 Jun 2019
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंद पर एरोन फिंच एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। फिंच फॉर्म में थे और टीम के लिए लगातर रन बना रहे थे।

18:14 (IST)29 Jun 2019
पहला दो ओवर मेडन

ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डि ग्रेंडहोम ने शुरुआती दो ओवर मेडन निकाला। डेविड वॉर्नर ने तीसरे ओवर में अपना और पारी खाता खोला। वॉर्नर और फिंच की ओर से धीमी शुरुआत।

17:52 (IST)29 Jun 2019
लगातार रन बना रहे हैं विलियमसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में विलियमसन ने 41.6 की औसत से 416 रन बनाये हैं जो उनके करियर औसत 48.12 से कम है। विलियमसन इस वर्ल्ड कप में लगातार रन बना रहे हैं।

17:37 (IST)29 Jun 2019
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश न्यूजीलैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।