New Zealand vs Australia: आईसीसी विश्वकप 2019 का 37वां मैच पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 86 के बड़े स्कोर से हरा दिया। 244 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 44वें ओवर की चौथी गेंद तक 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन 40 (51) ने बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके।
इससे पहले, मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की बहेतरीन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया था और वह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बना सकी। उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा। वहीं आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लगा इतिहास रच दिया। बाउल्ट ने ही ख्वाजा की बेहतरीन पारी का अंत किया
बोल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा, फिर मिशेल स्टार्क और फिर जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बाउल्ट ने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को संकट में डालने की शुरुआत भी बाउल्ट ने की। बोल्ट की बेहतरीन इनस्विंग गेंद एरॉन फिंच (8) के पैड पर लगी और अंपायर ने बिना देरी के उंगली उठा दी। यहां आस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 15 रन था। डेविड वार्नर कुछ अच्छे शॉट्स लगा लय में आते दिख रहे थे। वार्नर को फग्र्यूसन ने 38 के कुल स्कोर पर रोक दिया। इन फॉर्म वार्नर के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले।
स्टीवन स्मिथ (5), मार्कस स्टोइनिस (21) और ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे। यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21।3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन था। यहां से फिर ख्वाजा ने कैरी के साथ मिलकर साझेदारी की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 107 रनों जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर दिया अन्यथा विश्व विजेता बहुत जल्दी ही पवेलियन में बैठ लेती। कैरी को 199 के कुल स्कोर पर केन विलियम्सन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों लगाए। ख्वाजा ने 129 गेंदों की पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए।
न्यूज़ीलैंड की बेहद धीमी बल्लेबाजी 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रॉस टेलर और टॉम लाथम खेल रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड की धीमी शुरआत 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रॉस टेलर और कप्तान केन विलियम्सन खेल रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कप्तान केन विलियम्सन खेल रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस 20 गेंद में 8 रन बनाकर जेसन बेहरनडार्फ की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे।
न्यूज़ीलैंड की अच्छी शुरुआत, पहले सात ओवरों मैं बिना कोई विकेट खोये बनाए 28 रन। मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस क्रीज़ पर
49वें ओवर में बोल्ट ने हैट्रिक ली। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरनडार्फ को बिना खाता खोले आउट कर दिया। ख्वाजा 129 गेंदों में 88 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। कैरी केन विलियमसन की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट हुए। कैरी ने 72 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे।
एलेक्स कैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ग्लेन मैक्सवेल जिम्मी नीशम की गेंद को समझ नहीं पाए और एलवीडब्ल्यू आउट हो गए।
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 47 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा 45 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं स्टोइनिस 24 गेंदों में 20 के स्कोर पर है।
स्मिथ के आउट होने के बाद स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं। स्टोइनिस अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीन चौको की मदद से वह 16 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
शुरुआती 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए है। फर्ग्यूसन की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने गजब का कैच पकड़ स्टीव स्मिथ को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।
फर्ग्यूसन की गेंद पर डेविड वॉर्नर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड कप 500 से अधिक रन बनाने वाले वॉर्नर न्यूजीलैंडं के खिलाफ सस्ते में लौटे।
ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंद पर एरोन फिंच एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। फिंच फॉर्म में थे और टीम के लिए लगातर रन बना रहे थे।
ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डि ग्रेंडहोम ने शुरुआती दो ओवर मेडन निकाला। डेविड वॉर्नर ने तीसरे ओवर में अपना और पारी खाता खोला। वॉर्नर और फिंच की ओर से धीमी शुरुआत।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में विलियमसन ने 41.6 की औसत से 416 रन बनाये हैं जो उनके करियर औसत 48.12 से कम है। विलियमसन इस वर्ल्ड कप में लगातार रन बना रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश न्यूजीलैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।