टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 16वें मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। सिब्रांड एंजेलब्रेच ने 45 गेंद पर 40 रन बनाए। लोगेन बैन बीक ने 23 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसेन और एनरिख नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। साउथ अफ्रीका ने 103 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल किया। डेविड मिलर ने 59 रन की नाबाद पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 33 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए विवियन किंगमा और लोगेन वैन बीक ने 2-2 विकेट लिए। बास डी लीडे ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। इससे पहले उसने टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हराया था।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
Netherlands
103/9 (20.0)
South Africa
106/6 (18.5)
Match Ended ( Day – Match 16 )
South Africa beat Netherlands by 4 wickets
साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराया। 103 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल किया। डेविड मिलर ने 59 रन की नाबाद पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 33 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए विवियन किंगमा और लोगेन वैन बीक ने 2-2 विकेट लिए। बास डी लीडे ने 1 विकेट लिया।
मार्को यानसेन को लोगन वैन बीक ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। डेविड मिलर 41 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज केशव महाराज हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 13 गेंद पर 16 रन चाहिए।
ट्रिस्टन स्टब्स को बास डी लीडे ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 37 गेंद पर 33 रन बनाए। डेविड मिलर 33 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज मार्को यानसेन हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 16.2 ओवर में 5 विकेट 77 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 22 गेंद पर 27 रन चाहिए।
ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को संभाल लिया है। स्टब्स 31 और डेविड मिलर 33 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन। जीत के लिए 23 गेंद 27 रन चाहिए।
ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को संभाल लिया है। स्टब्स 16 और डेविड मिलर 29 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट पर 56 रन। जीत के लिए 42 गेंद 48 रन चाहिए।
साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 66 गेंद पर 75 रन बना लिए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स 7 और डेविड मिलर 12 रन बनाकर क्रीज पर।
हेनरिक क्लासेन को विवियन किंगमा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4.3 ओवर में 4 विकेट पर 12 रन। 93 गेंद पर 92 रन चाहिए। ट्रिस्टन स्टब्स 3 रन बनाकर क्रीज पर।
नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के पसीने छुड़ा दिए हैं। साउथ अफ्रीका ने 3 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। जीत के लिए 99 रन चाहिए। एडेन मार्कराम बगैर खाता खोले आउट हुए। नए बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं। ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर।
रीजा हेंड्रिक्स को लोगन बैन बीक ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स बगैर खाता खोले क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का लाइव स्कोर 1.4 ओवर में 2 विकेट पर 3 रन।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहली ही गेंद पर विकेट गिरा। क्विंटन डिकॉक बगैर गेंद खेले आउट। रिजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करान क्रीज पर। विवियन किंगमा ने नीदरलैंड्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
आखिरी ओवर में सिब्रांड एंजेलब्रेच को ओटनील बार्टमैन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 45 गेंद पर 40 रन बनाए। टिम प्रिंगल भी बगैर खाता खोले क्रीज पर। पॉल वैन मीकेरेन क्रीज पर आए। आखिरी गेंद पर लोगेन बैन बीक 23 रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसेन और एनरिख नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए।
नीदरलैंड्स ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। सिब्रांड एंजेलब्रेच 24 और लोगन बैन बीक 9 रन बनाकर क्रीज पर।
तेजा निदामनुरू को एनरिख नॉर्खिया ने पवेलियन भेजा। वह गोल्डेन डक हुए। नीदरलैंड्स का स्कोर 11.5 ओवर में 6 विकेट पर 48 रन। सिब्रांड एंजेलब्रेच 13 रन बनाकर क्रीज पर।
नीदरलैंड्स की टीम परेशानी में दिख रही है। स्कॉट एडवर्ड्स रन आउट हुए। उन्होंने 10 रन बनाए। सिब्रांड एंजेलब्रेच 13 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज तेजा निदामनुरू हैं। नीदरलैंड्स का स्कोर 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 47 रन।
बास डी लीडे को एनरिख नॉर्खिया ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। सिब्रांड एंजेलब्रेच 9 रन बनाकर क्रीज पर। नीदरलैंड्स ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।
विक्रमजीत सिंह को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंद पर 12 रन बनाए। सिब्रांड एंजेलब्रेच और बांस डी लीड बगैर खाता खोले क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 4.4 ओवर में 3 विकेट पर 17 रन।
मैक्स ओडॉड को ओटनील बार्टमैन ने पवेलियन भेजा। विक्रमजीत सिंह 10 और सिब्रांड एंजेलब्रेच बगैर खाता खोले क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 15 रन।
नीडरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मार्को यानसेन ने माइकल लेविट को पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह बगैर खाता खोले क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 1 रन।
माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेट कीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरन, विवियन किंगमा
क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन
नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन।
माइकल लेविट, मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, लोगान वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वान मीकेरन, विवियन किंगमा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2 दिन में 3 उलटफेर देखने को मिल चुका है। नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होते हैं तो उलटफेर की उम्मीद होती है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा देखने को मिल चुका है। नीदरलैंड्स की टीम हैट्रिक लगाना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 16वां मैच नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।