Tamil Nadu Premier League: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने मंगलवार को शानदार शतक जड़ एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में टूटी पैट्रियट्स के खिलाफ मुरली विजय ने शानदार शतक जड़ा। विजय ने महज 55 गेंदों में 100 रन बनाकर फॉर्म का परिचय दिया है। अपनी शतकीय पारी के दौरान विजय के बल्ले से 4 छक्के और 11 चौके भी निकले। रूबी त्रिची वारियर्स के लिए खेलते हुए इस सीजन विजय का फॉर्म शानदार रहा है। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लगातार रन बना रहे हैं। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाया। वहीं इस दौरान एक मैच ऐसा भी आया जहां वो शतक बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। डिंडिगुल ड्रेगंस के खिलाफ पिछले मैच में 99 रन पर आउट होने वाले विजय ने इस मैच में कोई गलती नहीं की और 57 गेंदों में 101 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे।
विजय की दमदार पारी की बदौलत रूबी त्रिची वारियर्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाने में कामयाब रही। 178 रनों का पीछा करने उतरी टूटी पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन ही जोड़ सकी और 17 रनों से मैच गंवा बैठी। विजय ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में भारत के लिए इंटरनैशनल मैच का डेब्यू किया था। मुरली विजय भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं है। मुरली विजय ने 61 टेस्ट के साथ-साथ 17 वनडे और 9 टी-20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। साल 2018 में खेले गए आठ टेस्ट में विजय का औसत सिर्फ 18.80 रहा जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल था। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक को हटा दिया जाए तो विजय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर उस साल 46 रन था जो उन्होंने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में बनाया था।