Mumbai vs Jharkhand,MI vs JHKD T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11, Squad, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Live Cricket Score Streaming Online: मुंबई और झारखंड के बीच रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। मुंबई इस लीग में खेले गए अब तक 8 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है। मेघालय और तमिलनाडु के हाथों मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में झारखंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कप्तान सूर्य कुमार यादव मुंबई के लिए लगातर रन बना रहे हैं।
दूसरी ओर झारखंड की बात करें तो झारखंड का पहला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद टीम ने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। दिल्ली के खिलाफ झारखंड को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब और कर्नाटक ने भी झारखंज को मात दी थी। सौरभ तिवारी की कप्तानी में मुंबई के खिलाफ टीम जीत हासिल करना चाहेगी। शहबाज नदीम भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Mumbai vs Jharkhand, Super League, Group-B मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 2, Star Sports 2 HD, पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए आप Jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई: आदित्य तारे (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शुभम रंजने, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सरफराज खान, सुजीत नायक, जयकांत, जयकांत।
झारखंड: सौरभ तिवारी (कप्तान), सुमित कुमार (विकेटकीपर), आनंद सिंह, उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, अनुकुल रॉय, वरुण आरोन, इशान किशन, नाज़िम सिद्दीकी, सुप्रियो चक्रवर्ती , शाहबाज नदीम।