पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के ड्राफ्ट में अब केवल छह दिन (13 दिसंबर 2023) का ही समय बचा है। सभी टीमें इस अपने लिए खिलाड़ियों के चुनाव में लगी हुई हैं। दूसरी ओर मोहम्मद आमिर ने अबुधाबी टी10 लीग में तहलका मचा रखा है। हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में उनकी डिमांड बढ़ने वाली है।

मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी

आमिर टी20 लीग में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हैं। चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गुरुवार को कमाल की गेंदबाजी की। आमिर ने दो ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके। इनमें से चार विकेट आमिर ने एक ही ओवर में लिए। इस बीच इकोनॉमी 3.50 की ही रही।

ये 4 गेंदबाज बने आमिर के शिकार

आमिर ने ओवर की पहली गेंद पर दूसरी गेंद जॉर्ज मुंसे को कैच आउट कराया। दूसरी गेंद पर कोबे हर्फ़्ट को रन आउट करके पवेलियन भेजा। आमिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को आखिरी गेंद पर भानुका के ही साथी चरित असलंका को गुरबाज के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। आमिर के चौथे शिकार जेसन रॉय रहे।

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को मिली जीत

मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी के कारण ही चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 75 रन बनाए। वहीं न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 8.3 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके इस प्रदर्शन के बाद पीएसएल में कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।

कराची किंग्स को अलविदा कह चुके हैं आमिर

आमिर पिछले सीजन तक कराची किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि फिलहाल किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हुए हैं। खबरों की मानें तो वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ जुड़ सकते हैं जिसके कप्तान सरफराज अहमद है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के आमिर के साथ अच्छे रिश्ते हैं। इसी कारण है उम्मीद जताई जा रही है कि आमिर की नई टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स हो सकती है।