भारत और इंग्लैंड के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद अब हर तरफ इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चा हो रही है। तीसरा और आखिरी मैच 8 विकेट से हारने के बाद जब भारत की टीम हेडिंग्ले मैदान में ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रही थी, उस वक्त एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से अब वनडे मैचों से उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे, तब धोनी ने अंपायर के हाथों से गेंद ले ली। इसी वजह से उनके फैन्स के मन में संन्यास को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें धोनी अंपायर के हाथ से गेंद लेते दिख रहे हैं।

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि गेंद लेने की वजह से संन्यास की अटकलें कैसे लगाई जा रही हैं, तो आपको बता दें कि धोनी टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच के वक्त भी कुछ ऐसा ही किया था। मैच ड्रॉ होने के बाद धोनी ने अंपायरों से स्टंप ले लिया था। धोनी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से कब्जा करने में कामयाब रहा। हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना सकी। 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाने में कामयाब हो गई और इसी के साथ तीसरे और अंतिम मैच में भी मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली। पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था, दूसरा मैच इंग्लैंड ने 86 रनों से जीता था। तीसरे मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक 71 रन विराट कोहली ने बनाए थे। वहीं एमएस धोनी ने 42, शिखर धवन ने 44 रन बनाए।