महेंद्र सिंह धोनी को अकसर ही कूल कप्तान के नाम से जाना जाता है। ऐसा खिलाड़ी जो हार या जीत के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। उसके चेहरे पर एक जैसे भाव रहते हैं। हालांकि कुछ ऐसे मौके भी रहे हैं जहां फैंस को धोनी का गुस्से वाला रूप देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथी रहे मोहित शर्मा ने कप्तान कूल के इस अवतार के बारे में विस्तार से बताया।

मोहित शर्मा ने बताया गेंदबाजों को पड़ती है गालियां

मोहित शर्मा ने बताया कि गलती करने पर धोनी अपने गेंदबाजों को बहुत गालियां देते हैं। द स्लॉगर्स पॉडकास्ट में मोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें उनसे बहुत गालियां मिली हैं। लेकिन वे हमेशा कहते हैं, मैदान पर जो होता है, वहीं रहता है। मैच के बाद वह आपको समझाएंगे लेकिन कभी आपसे नाराज नहीं होंगे। मैंने उनसे बहुत कुछ सुना है। वे मेरी ओर हाथ हिलाते हैं और मैं किसी दूसरे छोर की ओर मुंह करके खड़े होता हूं, कोई पब्लिक में से कुछ कहता है और मैं उसे प्रतिक्रिया देता हूं तब मुझे उनसे बहुत सुनना पड़ता है।’

डगआउट में घुस गए थे मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने 2019 के उस मैच के बारे में भी बात की जब महेंद्र सिंह धोनी बीच मैच में अंपायर से भिड़ने डगआउट से निकलकर मैदान पर चले गए थे। मोहित ने कहा, ‘हम लोग डगआउट में थे, हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ। लेकिन उन्होंने पीछे मुड़ के देखा भी नहीं। वो ऐसे गए हैं ना, जब लगा की भाई शेर घुस गया है। वह पहले ही गुस्से में थे क्योंकि वह गलत समय पर आउट हो गए थे। वह आउट होकर डग आउट में आए ही थे कि अगली गेंद नो बॉल हो गई और अंपायर ने नहीं दिया।’

उन्होंने कहा, ‘जब वह वापस लौटे तो उन्होंने मुझसे लैपटॉप लाने को कहा। फिर वीडियो विश्लेषक ने उन्हें वीडियो दिखाया और उन्होंने कहा, ‘यह नो-बॉल थी। हालांकि, उन्हें मैदान में जाने का पछतावा भी हुआ था। पर मैच इतना रोमांचक था कि यह सब पलक झपकते हो गया।’