भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। पहले तीन मैचों के दौरान दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले शमी के लिए यह दौरा अभी तक शानदार रहा है। ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने के बाद जब शमी सेरेमनी में उसे लेने पहुंचे तो उनके साथ एक अजीब घटना घट गई। दरअसल, इस दौरान शमी के साथ विराट कोहली भी मौजूद थे और उनकी बातों को इंग्लिश में समझाने आए थे। प्रजेंटर साइमल डूल ने शमी की गेंदबाजी पर सवाल किया तो कोहली ने शमी से इसका जवाब खुध देने को कहा। शमी ने इंग्लिश में ही अपना जवाब दिया। इससे पहले जब शमी को यह अवॉर्ड दिया गया था तो कोहली ने उनके लिए इंग्लिश में बात की थी। हालांकि, यहां शमी ने खुद ही यह काम किया। साइमल डूल को जवाब देते हुए शमी ने कहा कि शुरुआत में गेंदबाजी करने में कठिनाई हुई, लेकिन सही लाइन-लैंथ पर गेंदबाजी करने की वजह से विकेट लेने में कामयाबी हासिल हुई।
शमी ने अपने सभी जवाब इंग्लिश में दिए, इसके बाद अंत में साइमन डूल ने मज़ाकिया अंदाज़ में शमी को कहा- योअर इंग्लिश बहुत अच्छा। साइमन द्वारा इस शब्द को सुनते ही वहां मौजूद सभी की हंसी छूट गई। वहीं मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘‘उनकी टीम काफी अच्छी है और वे हमें सबक सिखा रहे हैं। आज सुधार था और उनकी टीम ने हमें जो सिखाया हम उसकी सराहना करना चाहते हैं।’’
Your English bahut accha pic.twitter.com/Xc75UF6P76
— MS (@premchoprafan) January 28, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी योजनाओं में निरंतरता है और उन्होंने हमें गलती करने के लिए बाध्य किया। मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर हैं।’’ विलियमसन ने रॉस टेलर और टाम लैथम की तारीफ की जिनकी पारियों की बदौलत टीम 243 रन तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था और लैथम तथा रोस के बीच साझेदारी बेहतरीन थी।’’