कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गए दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की। इससे पहले कानपुर में हुए मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ईडन गार्डन्‍स में खेले गए मैच में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के कई बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया। इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए। स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शक सीट से खड़े होकर शमी की हौसला अफजाई कर रहे थे। दूसरे टेस्ट मैंच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्‍मद शमी की बेटी आईसीयू में भर्ती थी फिर भी वह देश के लिए खेलते रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक दूसरे टेस्ट मैच से दो दिन पहले शमी की 14 माह की बेटी को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया था। इस टेस्‍ट मैच के दौरान शमी पूरे दिन खेलने के बाद शाम को सीधे अपनी बच्ची को देखने अस्पताल जाते थे और रात में टीम होोटल में वापस आते थे। विराट कोहली की तारीफ करते हुए शमी ने कहा कि मेरे कप्तान ने हर रात अस्पताल से वापस टीम होटल आने के बाद मुझे प्रेरणा दी। शमी ने इसके लिए विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा शमी ने अपने टीम मेट्स का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुझे हौसला और भरोसा दिलाया कि टेस्ट मैच खत्म होने तक मेरी बेटी ठीक हो जाएगी। इसबीच खबर है कि शमी की बेटी की हालत में सुधार है और अब वह अस्‍पताल से घर लौट आई है।

READ ALSO:  क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दी भारत को धमकी- तुम्‍हें पता नहीं, पठानों के हाथ में है बॉर्डर की सिक्‍योरिटी

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर टेस्ट सिरीज अपने नाम कर लिया है। भारत के 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 81.1 ओवर में 197 रन ही बना सकी। इस मैच में जीत मिलने पर टेस्ट सीरिज पर भारत का कब्जा होने के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में भी भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है।

READ ALSO:  महेंद्र सिंह धोनी पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप