भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी चोट को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। वह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में घुटने की चोट से उबर रहे हैं। उत्तरप्रदेश का यह 29 वर्षीय गेंदबाज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जान बन गया है। अंगेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ने महेंद्र सिंह धोनी और अपने संबंध की तुलना पिता और बेटे के संबंध से की है।
रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सवाल पूछे जाने मोहम्मद शमी ने कहा कि धोनी बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, मैं उनके बारे में ज्यादा क्या कह सकता हूं। शमी ने कहा, ‘धोनी और अब विराट के नेतृत्व में पूरी टीम एकजुट होकर खेल रही है। खिलाडि़यों के बीच का भाईचारा टीम की ताकत है। परिवार में भी सहमति और असहमति होती है, लेकिन टीम की खासियत यह है कि सभी एक-दूसरे की सफलता में खुश होते हैं।’
मोहम्मद शमी ने द टाइम्स आॅफ इंडिया से बातचीत में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अपने पहले अनुभव के बारे में बताया, ‘मुझे याद है जब मैं पहली बार टीम के अंदर था, टीम में यह परम्परा है कि जब भी कोई नया खिलाड़ी आता है तो उसे स्पीच देनी होती है। मेरी भी बारी आ गई थी और मैं थोड़ा नर्वस था। टीम में मुझे छोड़कर सभी खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने क्रिकेट में एक नाम बनाया था, मुझे कोई नहीं जानता था। मेरे लिए वह अलग दुनिया थी और मुझे नहीं पता था कैसे उस दुनिया में एडजस्ट करना है। मुझे अंग्रेजी बोलने नहीं आती, इसलिए मैंने हिम्मद जुटा के हिन्दी में बोलने की इजाजत मांगी और पूरी टीम ने एक साथ कहा, तो इसमें कौन सी बात है। टीम के साथी खिलाड़ियों द्वारा मेरे जैसे नए खिलाड़ी को इतनी आत्मियता से टीम के अंदर एक्सेप्ट करना बहुत ही शानदार अनुभव था।
मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं अब ऐसी स्थिति में पहुंच गया हूं, जहां थोड़ा सा भी दर्द साफ तौर पर महसूस होता है और यदि थोड़ी भी सूजन हो तो उसका इलाज कराना होता है। मैं ऐसी स्थिति में खेलते रहकर कोई जोखिम नहीं उठा सकता हूं। इसलिए परिवार से दूर रहकर इस चोट से उबर रहा हूं और अब मुझे टीम में वापसी का इंतजार है।’ शमी ने भारतीय क्रिकेटरों को इंग्लिश काउंटी में खेलने के विराट कोहली के सुझाव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय क्रिकेटरों को इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलेगा, जो टीम के इंग्लैंड दौरे पर काम आएगा।

