अपनी ‘हसीन दुनिया’ में सूनामी झेल रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी आज (9 मार्च) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पत्नी हसीन जहां द्वारा बेवफाई, मैच फिक्सिंग, पाकिस्तानी लड़की से कनेक्शन जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर शमी अपने जन्मदिन पर शायद अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पल झेल रहे हैं। हालांकि मात्र एक सप्ताह पहले शमी अपनी जिंदगी से बेहद खुश दिख रहे थे। 28 फरवरी को उनके द्वारा ट्विटर पर डाली गईं तस्वीरें कम से कम ऐसा ही कहती हैं। इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ क्रिकेटर रिद्धिमान साहा की फैमिली के साथ बेहतरीन वक्त गुजार रहे हैं। लेकिन मात्र तीन से चार दिन के बाद उनकी पत्नी से ये कहकर सबको भौचक कर दिया कि उनके पति के दूसरी लड़कियों से संबंध हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 9 मार्च 1990 को जन्मे 27 साल के शमी की जिंदगी में विवाद साये की तरह उनका साथ रहे।

मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे। उन्हें धमकी दी गई, लानतें भेजी गईं, लेकिन वह पीछे नहीं हटे। मोहम्मद शमी तब काफी चर्चा में आए थे जब पिछले साल चैम्पियंस ट्रांफी के फाइनल मैच के दौरान वह एक पाकिस्तानी दर्शक से भिड़ने को तैयार हो गये थे। दरअसल फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद भारत के खिलाड़ी पैवेलियन लौट रहे थे। इस दौरान कुछ पाकिस्तानी भारतीय खिलाड़ियों को देखकर तंज कसने लगे। एक खिलाड़ी ने कोहली को देखकर कहा, “अकड़ टूट गई तेरी कोहली” हालांकि कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और आगे बढ़ गये। इसके बाद एक फैंस ने फिर कहा , “बाप कौन है” इसी दौरान शमी वहां से गुजर रहे थे। इसे सुनते ही शमी अपना आपा खो बैठे और उस शख्स की ओर मुड़ गये। हालांकि ऐन मौके पर कैप्टन कूल धोनी ने बात संभाल ली, उन्होंने शमी को शांत किया और उसे लेकर आगे बढ़ गये।

कोलकाता में शमी के घर पर हमला भी हुआ है। पिछले साल जुलाई में शमी ने आरोप लगाया कि चार लोगों ने उन्हें गाली दी और उनकी सोसायटी के गार्ड को पीटा। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। शमी ने बताया कि कार पार्किंग के दौरान उनकी कुछ लोगों से बहस हो गई थी। इतनी सी बात पर ही वह शख्स गालियां बकने लगा और उसे मारने-पीटने की धमकी की। शमी के भाई मोहम्मद हसीब भी विवादों में रहे हैं। जनवरी 2016 में अमरोहा पुलिस ने मोहम्मद हसीब को गिरफ्तार किया था। हसीब पर गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ मारपीट करने और उनकी वर्दी फाड़ने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक अमरोहा पुलिस ने गौ तस्कर पकड़ा था, इस दौरान हसीब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस से उलझ गये, पुलिस और मोहम्मद हसीब के बीच मार पीट हुई, इसी दौरान हसीब ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी। इस घटनाक्रम में मौके का फायदा उठाकर गौ तस्कर फरार हो गया था।