भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उस समय को याद किया जब वह 2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेले थे,जबकि वह टूर्नामेंट में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे। शमी ने चार मैचों में 5.48 की शानदार इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए और हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान के खिलाफ करीबी मैच में जीत दिलाई।
इसके बाद भी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा। भारतीय टीम 240 रनों का पीछा करने में विफल रहने के बाद 18 रनों से मैच हार गई। अब यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के शो पर मोहम्मद शमी का 2019 वर्ल्ड कप में ज्यादा मैच खासकर सेमीफाइनल न खेल पाने पर दर्द छलका। उन्होंने सवाल किया कि हर टीम परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को चाहती है। उन्होंने 3 मैच में 13 विकेट लिए थे। टीम मैनेजमेंट उनसे और क्या चाहता था?
ट्रिक नहीं हुआ था 2023 में चांस कई सारे बने
मोहम्मद शमी ने कहा, “2019 में भी मैं चार मैच नहीं खेला था। पांचवें मैच में आया था मैं। मैंने हैट्रिक ली थी और 4 विकेट लिए। नेक्सट में 5 लिए थे। फिर से 4 लिए। स्टार्ट सेम हुई थी 23 में। मैं 4 मैच नहीं खेला था। 5 विकेट लिए। फिर 4 लिए। फिर 5 लिए। हैट्रिक नहीं हुआ था 2023 में चांस कई सारे बने, लेकिन स्टार्ट सेम है।”
3 मैच में 13 विकेट लिए और क्या लोगे आप मेरे से
मोहम्मद शमी ने कहा,”मेरी एक चीज समझ में नहीं आती। एक सवाल मेरे दिमाग में रहता है कि हर टीम को वो प्लेयर चाहिए, जो परफॉर्म कर रहा है। 3 मैच में 13 विकेट लिए और क्या लोगे आप मेरे से। तो मेरे पास न तो सवाल है न उसका जवाब है। मुझे मौका दोगे तब बात करूंगा न। मैं अपना स्किल दिखाऊंगा तब जब मेरे हाथ में बॉल होगी।”
चांस दो बस बात खत्म
शमी ने कहा,आपने मुझे मौका दिया मैंने 3 मैच में 13 विकेट लिए। फिर न्यूजीलैंड से हारे थे हम। 4 मैच खेला था 14 विकेट लिए थे। यहां 7 मैच खेला था 24 विकेट लिए।” शमी ने कहा कि वह सवाल नहीं पूछते। उन्होंने कहा, “मुझे क्या जरूरत पड़ी है। मैं नहीं पूछता। न मुझे जरूरत है। जिसको जरूरत है मेरी, चांस दो बस बात खत्म है।”