India vs Pakistan, Ind vs Pak Highlights: भारत के खिलाफ रविवार को पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजों के लिए मश्हूर पाकिस्तान की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के सामने पस्त नजर आई। मोहम्मद आमिर को छोड़ टीम का कोई भी गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब नहीं हो सका। इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर टीम के चयन और कप्तान सरफराज अहमद के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी गेंदबाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद इमरान नामक इस गेंदबाज का बोलिंग एक्शन हूबहू रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मश्हूर शोएब अख्तर की तरह है। लगभग एक मिनट 20 सकेंड के इस वीडियो में मोहम्मद इमरान लगातार शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इमरान की गेंदों की रफ्तार और उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल शोएब की तरह है।

22 साल का यह खिलाड़ी कराची अंडर 19 के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा यूफोन किंग ऑफ स्पीड प्रतियोगिता में वो दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद किसी की नजर इन पर नहीं गई है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से वह क्रिकेट के साथ-साथ मजदूरी भी करते रहे हैं। हालांकि, इमरान अब क्रिकेट छोड़ अपना पूरा ध्यान मजदूरी कर पैसा कमाने पर देंगे। वह अब क्रिकेट छोड़ सारा ध्यान पैसा कमाकर घर की स्थिति को बेहतर करने पर देना चाहते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान टीम की मौजूदा हालात कुछ ठीक नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के खिलाड़ी दो गुट में बटे हुए हैं। वहीं वर्ल्ड कप में भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तान खिसक कर अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। यहां से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम के लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल हो गया है। टॉप फोर में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को वर्ल्ड में बचे हुए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।