मिताली राज को को ‘भारतीय महिला क्रिकेट का तेंदुलकर’ यूं ही नहीं कहा जाता, उन्‍होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित भी किया है। वह भारतीय महिला क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज हैं। बतौर कप्‍तान, मिताली ने एक अनूठा कारनामा कर दिखाया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मिताली की कप्‍तानी में अब तक लगातार 13 वनडे जीत लिए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट के 17 सालों के इतिहास में लगातार इतने मैच जीतने का कारनामा कोई और टीम नहीं कर सकी है। हाल ही में महिला वर्ल्‍ड कप 2017 के क्‍वालिफायर्स मैच में आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने का कारनामा भी मिताली की टीम ने आसानी से कर दिखाया। टीम की जीत में मिताली ने कप्‍तानी भूमिका अदा की है। पिछली नौ पारियों में मिताली ने 100.80 के औसत से रन बनाए हैं। अपने वनडे करियर में मिताली ने अब तक 172 मैच खेले हैं जिसकी 155 पारियों में 51.03 के शानदार औसत से 5614 रन बनाए हैं। वह अब तक 45 बार नाबाद रही हैं जिससे बतौर क्रिकेटर उनके टेंपरामेंट का पता चलता है। मिताली ने वनडे में 5 शतक और 43 अर्द्धशतक लगाए हैं।

मिताली का जन्‍म 3 दिसंबर, 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर में रहने वाले एक तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता दोराई राज इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी थे। मिताली ने महज 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 17 साल की उम्र में उन्‍हें भारतीय टीम के लिए चुन लिया गया। तब से शुरू हुआ मिताली की सफलता का सफर अब तक जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=c_CZ-C2r9XE

मिताली राज महिला क्रिकेट की दूसरी ऐसी शख्सियत हैं जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 5000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। 2013 में मिताली को दुनिया की नंबर 1 महिला क्रिकेटर की रैंकिंग मिली थी। 2005 में मिताली की अगुवाई में भारतीय टीम में अपना पहला टेस्‍ट और सीरीज इंग्‍लैंड के खिलाफ जीती। उसी साल पूरे सीजन में अपराजित रहते हुए भारतीय टीम ने दो-दो बार एशिया कप पर कब्‍जा जमाया।

https://www.youtube.com/watch?v=soLnlGG2kpY

अगस्‍त 2002 में, सिर्फ 19 साल की उम्र में मिताली ने रिकॉर्ड 214 रनों की पारी खेली थी। उन्‍होंने विश्‍व महिला टेस्‍ट क्रिकेट में व्‍यक्तिगत स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (करेन रोल्‍टन, 209 रन) तोड़ दिया था। यह कारनामा उन्‍होंने अपने तीसरे ही टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=xIeB-RdAGwQ

मिताली के नाम पर किसी वर्ल्‍ड कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर के सर्वाधिक स्‍कोर का रिकॉर्ड भी था, जो उन्‍होंने 2005 में न्‍यूलीलैंड के खिलाफ 104 गेंदों में 91 रनों की पारी खेलकर बनाया था। हालांकि 2013 वर्ल्‍ड कप में हरमनप्रीत कौर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 109 गेंदों में 107 रन बनाकर तोड़ दिया।