आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप महिला दिवस के एक दिन (8 मार्च) को मेलबर्न में खेला जाना है। फाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया अपनी विरोधी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। महिला क्रिकेट टीम मिताली राज (Mithali Raj) इन दिनों काफी इनकरेज कर रही हैं। इसी के साथ वह देश की उन महिलाओं का हौंसला भी बढ़ा रही हैं जो कुछ करने की चाहत रखती हैं लेकिन कर नहीं पातीं। मिताली का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह साड़ी पहनकर बल्लेबाजी करती दिख रही हैं।
मिताली राज ने वीडियो शेयर ट्वीट में लिखा, ”हर साड़ी तुमसे ज्यादा बातें करती है और मुझे पता है! इसमें आप कभी फिट नहीं हो सकते, यह आपको बाहर खड़ा करती है।
मैं जानती हूं कि हर साड़ी तुमसे ज्यादा बातें करती है..! यह कभी नहीं कहती है कि आप इसमें कभी फिट हो, यह आपको बाहर खड़ा करती है। इस महिला दिवस पर कुछ शानदार करो और दुनिया को दिखाओ कि हम भी कर सकते हैं। यह समय है जब आप जीवन को जीना शुरू करते हैं। अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाली महिलाओं की अधिक प्रेरक कहानियों के लिए।”
वीडियो में मिताली शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाती दिख रही हैं। लोग इस प्रमोशनल वीडियो को देख मिताली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। भले ही वह टी20 इंटरनेशनल फॉरमैट से संन्यास ले चुकी हों लेकिन मौजूदा टीम को वह हमेशा इनकरेज करती हैं। भारत की सबसे सफल महिला क्रिकेटर ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी में भी शानदार पारी को दर्शा रही हैं।
वीडियो में मिताली राज ने साड़ी के साथ जूते पहने हैं, बिंदी भी लगाई है और क्रिकेट हेलमेट लगाकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही हैं। मिताली राज के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर #MithaliPlaysCricketInSaree ट्रेंड करने लगा है। मिताली आए दिन ही कुछ न कुछ शेयर कर क्रिकेट फैंस से कनेक्ट रहती हैं।

