ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श कंधे की चोट के कारण भारत के मौजूदा दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौटेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकली ने कहा, ‘मिशेल अधिकांश गर्मियों में कंधे की चोट के साथ खेल रहा था जिसे हम अब तक काबू में रखे हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से यह इस स्तर पर पहुंच चुकी है कि वह उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सकता जो जरूरी है।’
उन्होंने कहा, ‘नतीजतन वह विशेषज्ञों से सलाह के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेगा और सर्वश्रेष्ठ उपचार की सलाह लेगा।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय चयन पैनल उनके विकल्प की घोषणा करेगा। चार मैचों की श्रृंखला दो मैचों के बाद 1-1 से बराबर है।
IND vs AUS बेंगलुरु टेस्ट: आखिर चला अश्विन की फिरकी का जादू, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराया
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहा जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए 75 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अश्विन ने 41 रन देकर छह विकेट हासिल किए जिससे 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने अपने करियर में 25वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जडेजा ने अपने आठ ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ (28) और पीटर हैंड्सकोंब (24) ही 20 से अधिक रन बना पाए। टीम ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन जोड़कर गंवाए। इसमें से पांच विकेट अश्विन के खाते में गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 333 रन से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में भारत पहले दिन से ही बैकफुट पर था लेकिन कल अंतिम सत्र में और मंगलवार (7 मार्च) सुबह पुजारा (92) और रहाणे (52) ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़कर मेजबान टीम को मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचाया जिसके बाद गेंदबाजों ने जीत की इबारत लिखी।

