भारत श्रीलंका के खिलाफ 16 नंवबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी होगी। रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है। 50 वर्षीय अरबपति नडेला ने कहा कि वो अश्विन के बड़े फैन हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखकर उन्हें पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की याद आ जाती है। इन सबके बीच उन्होंने अश्विन की खूब तारीफ की। नडेला ने कहा कि अश्विन ऐसे गेंदबाज है जो अपने ओवर के सभी गेंदों को अलग तरीके से डालने की काबलियत रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। उनकी यही खासियत उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में ला देती है। नडेला की तारीफ सुनने के बाद अश्विन ने भी ट्विट कर उनका शुक्रिया अदा किया। अश्विन ने कहा कि ‘यह सुनकर अच्छा लगा कि आप मुझे फॉलो करते हैं। आपको मेरा टीम के लिए खेलना यूं ही पसंद आता रहे और हमेशा ऐसे ही सपोर्ट करते रहे।

नडेला ने कहा कि उन्हें विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पसंद है। उन्होंने कहा कि जब रोहित शॉट लगाते हैं तो उन्हें देखने का मजा ही कुछ और होता है। नडेला इस समय भारत में अपनी किताब को प्रमोट करने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि वो आज भी क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं।