MIW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के पहले मैच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। बेहद रोमांचक इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाज डी क्लर्क ने आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डी क्लर्क को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी के जीत के लिए 155 का टारगेट दिया। इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया और जीत के साथ सीजन की शुरुआत की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 2 अंक भी हासिल किए।
Women's Premier League, 2026
Mumbai Indians
154/6 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
157/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 3 wickets
आरसीबी की पारी, मंधाना ने बनाए 18 रन
कप्तान मंधाना ने 18 रन की पारी खेली जबकि ग्रेस हैरिस ने 25 रन बनाए। हेमलता 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं जबकि राधा यादव एक रन के स्कोर पर ही निपट गईं। ऋचा घोष ने 6 रन की पारी खेली और आउट हुईं। राधा यादव एक रन जबकि अरुंधति 20 रन पर आउट हो गईं तो वहीं श्रेयांका पाटिल सिर्फ एक रन के स्कोर पर निपट गईं। डी क्लर्क ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली। मुंंबई के लिए कैरी और एमिला केर ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई की पारी, नहीं चलीं केर और ब्रंट
केर और साइवर ब्रंट दोनों 4-4 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। कमालिनी ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 20 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। सजीवन सजना ने टीम के लिए 25 गेंदों पर 45 रन बनाए। कैरी ने 40 रन की पारी खेली जबकि आरसीबी के लिए डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि बेल और श्रेयांका पाटिल को एक-एक सफलता मिली।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम
MIW vs RCBW LIVE Score: मुंबई की धीमी शुरुआत
मुंबई की शुरुआत अब तक तो धीमी रही है। पावरप्ले के 3 ओवर खत्म हो चुके हैं। इन 3 ओवर में सिर्फ 11 रन बने हैं। एमिला केर ने अब तक 11 गेंदें खेली हैं और सिर्फ एक रन बनाए हैं जो चिंता की बात है।
आरसीबी की गेंदबाज बेल ने पहला ओवर मेडन फेंका। उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और मुंबई के ओपनर को छकाने में सफल रहीं। दूसरा ओवर फेंकने के लिए लिन्से स्मिथ आईं हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: मुंबई की पहले बल्लेबाजी
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पारी की शुरुआत करने के लिए एमिला केर और जी कमालिनी क्रीज पर आई हैं। आरसीबी की तरफ से पहला ओवर बेल फेंक रही हैं।
WPL Opening Ceremony LIVE: बहुत ही शानदार रही हनी सिंह की परफॉर्मेंस
पूरी एनर्जी के साथ गाते हुए यो यो हनी सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस देर माइक नीचे रख दिया है। ऑडियंस ने भी उनके साथ गाकर ताल से ताल मिलाया। रैपर ने डीवाई पाटिल स्टेडियम के अंदर एक शानदार माहौल बना दिया है। उनका परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है, जिससे दर्शक बहुत उत्साहित हो गए।
WPL Opening Ceremony LIVE: हनी सिंह के लेटेस्ट हिट्स से क्लासिक्स तक
इसके बाद यो यो हनी सिंह ने ‘ब्लू आइज’ गाना गाया। उन्होंने न सिर्फ लेटेस्ट हिट्स बल्कि क्लासिक्स गाने भी गाए! गाते समय वह डांस भी करते रहे और भीड़ खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई। हनी ने इसके बाद अगला गाना ‘लुंगी डांस’ गाया।
WPL Opening Ceremony LIVE: हनी सिंह कर रहे डांस
यो यो हनी सिंह स्टेज पर आते हैं, और ‘पायल’ गाना गाते हैं। ऑल-ब्लैक आउटफिट में सजे सुपरस्टार ने डांस करना भी शुरू कर दिया है।
हनी सिंह ने स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ शो की शुरुआत की। उन्होंने अपने ट्रैक ‘मिलियनेयर’ से शुरुआत की, जिसमें स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर थीं। स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन और हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस वुमन की कप्तान हैं।
अब यो यो हनी सिंह के स्टेज पर आने का समय हो गया है! वह हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बीच बैठे हुए थे। उन्होंने वहीं से गाना शुरू कर दिया!
बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडीज ने भारतीय फिल्मों के अपने कुछ गानों पर परफॉर्म किया! जैकलीन फर्नांडीज भारत में रहने वाली श्रीलंकाई एक्ट्रेस हैं। जैकलीन फर्नांडीज अपनी डांसर्स की टीम के साथ स्टेज पर आईं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘किक’ के मशहूर गाने ‘यार ना मिले’ पर डांस किया।
WPL Opening Ceremony LIVE: जैकलीन फर्नांडीज ने संभाला स्टेज
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के प्रेरणादायक भाषण के बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने स्टेज संभाला लिया है।
ये है मुंबई इंडियंस महिला प्लेइंग इलेवन
नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक।
MIW vs RCBW LIVE Score: हरनाज संधू ने की शुरुआत
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू स्टेज पर परफॉर्म करने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने समाज में महिलाओं के बड़े प्रभाव पर एक प्रेरणादायक भाषण से शुरुआत की।
ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई इंडियंस की बैटिंग
बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2026 के पहले मैच में टॉस शाम 7 बजे के रेगुलर टॉस टाइम से 15 मिनट पहले किया गया, क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी होनी थी। ओपनिंग सेरेमनी के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
MIW बनाम RCBW लाइव स्कोर: आरसीबी ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी
डब्ल्यूपीएल 2026 का चौथा सीजन शुरू हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना ने कहा कि यहां ओस एक अहम भूमिका निभाएगी और यह चेज करने वाली पिच है। उन्होंने कहा कि लड़कियां आपस में अच्छे से घुल-मिल गई हैं और यह एक मजेदार ग्रुप लग रहा है। अब लीग शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा। छह खिलाड़ी डेब्यू कर रही हैं।
अब कंफर्ट जोन में नहीं खिलाड़ी: हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘इससे साफ पता चलता है कि डब्ल्यूपीएल का हम पर कितना असर पड़ा है। खिलाड़ी अब ‘कम्फर्ट जोन’ में नहीं हैं, बल्कि बहुत मेहनत कर रही हैं और वह अंतर अब नहीं रहा जो पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते समय महसूस होता था।’
अब बड़े लक्ष्य तय कर रही भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि भारतीय टीम अब बड़े लक्ष्य तय करने लगी है। उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ एक विश्व कप जीतकर संतुष्ट नहीं हैं। हमें अभी बहुत क्रिकेट खेलना है और जब भी हम मैदान पर उतरते हैं तो जीत की मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि सिर्फ हम ही नहीं बल्कि नई खिलाड़ी भी अब यह बात कर रही हैं कि हम हर बार चैंपियन बनना चाहते हैं।’
टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब ले जा रहा डब्ल्यूपीएल
स्मृति मंधाना ने कहा कि भारतीय टीम सभी प्रारूपों में दबदबा बनाना चाहती है और इसमें डब्ल्यूपीएल अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब भी हम भारत के लिए खेलते हैं तो हमेशा इस बात पर चर्चा करते हैं कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं। सिर्फ एक-दो टूर्नामेंट के लिए नहीं, बल्कि पूरे साल के लिए। हर डब्ल्यूपीएल हमें उस लक्ष्य के और करीब ले जा रहा है।’
उसी मैदान पर मुकाबला जहां टीम इंडिया ने रचा था इतिहास
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का उद्घाटन मैच उसी मैदान पर है जहां राष्ट्रीय टीम ने नवंबर में अपना पहला वैश्विक खिताब जीतकर इतिहास रचा था। हरमनप्रीत कौर के साथ मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में स्मृति मंधाना ने कहा, ‘टी20 विश्व कप जीतना शानदार होगा। हमने एकदिवसीय विश्व कप जरूर जीता है, लेकिन टीम में अब भी कई ऐसे पहलू हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। हम सही में यह कहना चाहते हैं कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। अभी हमें काफी सुधार करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि डब्ल्यूपीएल इस अंतर को पाटने में हमारी मदद करेगा।’
हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं: स्मृति मंधाना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य सभी प्रारूपों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) इसमें अहम भूमिका निभाएगी।
नितीश समेत 3 ऑलराउंडर्स को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह, सोमवार को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे
वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त कर दिया बाबर आजम का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर
WPL 2026: 5 टीमें, 28 दिन, 22 मैच; देखें सभी टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल से लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी तक सभी डिटेल्स
अंतिम पंघाल: खाटू श्याम मंदिर से लौटते वक्त लगी 52 लाख की बोली, अब ओलंपिक चैंपियन को चित करने का सपना
गेंदबाजी में भी कई शानदार विकल्प
भारत की अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार और इंग्लैंड की लॉरेन बेल आरसीबी की प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उसके पास इंग्लैंड की लिन्से स्मिथ, भारत की राधा यादव और श्रेयांका पाटिल जैसी अच्छी स्पिन गेंदबाज भी हैं।
आरसीबी में स्मृति मंधाना और एलेसी पेरी जैसी मंझी हुई खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की बात करें तो उसके पास स्मृति मंधाना के अलावा एलिस पेरी जैसी मंझी हुई खिलाड़ी है। इन दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज जॉर्जिया वोल, ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस और दक्षिण अफ्रीका की जुझारू ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगी। आरसीबी के पास ऋचा घोष के रूप में अदद विकेटकीपर और फिनिशर है।
दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग अटैक कमजोर
दिल्ली की टीम में कई प्रभावशाली विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें वनडे विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट भी शामिल हैं। मारिजन कैप और अलाना किंग उसकी गेंदबाजी का भार संभालेंगी, लेकिन एनाबेल सदरलैंड के हटने से टीम का आक्रमण कुछ हद तक कमजोर हो गया है।
ये हैं दिल्ली कैपिटल्स की स्टार प्लेयर्स
दिल्ली कैपिटल्स के पास विश्व कप विजेता और शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और श्री चरणी हैं। इसके अलावा उसके पास घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली निक्की प्रसाद, मिन्नू मणि और दाएं हाथ की गेंदबाज नंदनी शर्मा भी हैं।
WPL Opening Ceremony LIVE: जेमिमा हैं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान
मेग लैनिंग के यूपी वॉरियर्स से जुड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल ली है। दिल्ली की टीम अब तक तीनों बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई। इस बार वह इसमें किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
