MIW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के पहले मैच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। बेहद रोमांचक इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाज डी क्लर्क ने आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डी क्लर्क को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी के जीत के लिए 155 का टारगेट दिया। इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया और जीत के साथ सीजन की शुरुआत की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 2 अंक भी हासिल किए।
Women's Premier League, 2026
Mumbai Indians
154/6 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
157/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 3 wickets
आरसीबी की पारी, मंधाना ने बनाए 18 रन
कप्तान मंधाना ने 18 रन की पारी खेली जबकि ग्रेस हैरिस ने 25 रन बनाए। हेमलता 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं जबकि राधा यादव एक रन के स्कोर पर ही निपट गईं। ऋचा घोष ने 6 रन की पारी खेली और आउट हुईं। राधा यादव एक रन जबकि अरुंधति 20 रन पर आउट हो गईं तो वहीं श्रेयांका पाटिल सिर्फ एक रन के स्कोर पर निपट गईं। डी क्लर्क ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली। मुंंबई के लिए कैरी और एमिला केर ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई की पारी, नहीं चलीं केर और ब्रंट
केर और साइवर ब्रंट दोनों 4-4 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। कमालिनी ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 20 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। सजीवन सजना ने टीम के लिए 25 गेंदों पर 45 रन बनाए। कैरी ने 40 रन की पारी खेली जबकि आरसीबी के लिए डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि बेल और श्रेयांका पाटिल को एक-एक सफलता मिली।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम
WPL 2026 Points Table: आरसीबी-मुंबई मैच के बाद अंकतालिका, टॉप 5 बैटर और बॉलर
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी को मिली जीत
आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया और सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। डी क्लर्क ने आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर आरसीबी को शानदार जीत दिलाई और वो 63 रन बनाकर नाबाद रहीं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 18 रन की जरूरत
मैच काफी रोमांचक हो चुका है और अब आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 18 रन बनाने हैं। 19 ओवर के बाद 7 विकेट पर आरसीबी ने 137 रन बना लिए हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा
आरसीबी ने 7वां विकेट गंवा दिया और श्रेयांका 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इस टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। मुंबई की टीम अभी मैच में पूरी तरह से हावी है।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का छठा विकेट गिरा
आरसीबी का छठा विकेट अरुंधति के रूप में गिरा जिन्होंने 20 रन की पारी खेली और डी क्लार्क के साथ छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। अब श्रेयांका पाटिल क्रीज पर आई हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 21 गेंदों पर 37 रन की जरूरत है।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: RCB को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर 38 रन
आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंदों पर 38 रन की जरूरत है जो ज्यादा मुश्किल भी नहीं लगता है। इस टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। डी क्लार्क 32 रन पर जबकि अरुंधति 20 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का स्कोर 100 के पार
आरसीबी ने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए यहां से 36 गेंदों पर 50 रन की जरूरत है। 14वें ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने 3 बेहतरीन चौके जड़े और इस ओवर में कुल 13 रन बने।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: 10 ओवर में बने 75 रन
आरसीबी को जीत के लिए 60 गेंदों पर 80 रन की जरूरत है। इस टीम ने पहले 10 ओवर में 5 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी अरुंधति के साथ-साथ डी क्लार्क मौजूद हैं और टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का 5वां विकेट गिरा
आरसीबी का 5वां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मुंबई की पकड़ मैच पर काफी मजबूत हो चुकी है।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: मुंबई को मिली चौथी सफलता
मुंबई को चौथी सफलता एमिला केर ने दिलाई और उन्होंने राधा यादव को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। आरसीबी अभी मुश्किल में नजर आ रही है। मुंबई ने मैच पर पकड़ बना रखी है।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा
आरसीबी का तीसरा विकेट हेमलता के रूप में गिरा जिन्हें अमनजोत कौर ने LBW आउट कर दिया। इस टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 78 गेंदों पर 92 रन बनाने हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: 6 ओवर में बने 57 रन
आरसीबी ने पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले में 57 रन तो बनाए, लेकिन टीम के दो विकेट भी गिर गए। अभी ऋचा और हेमलता क्रीज पर मौजूद हैं। जीत के लिए इस टीम को अभी 88 रन और बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल नहीं है।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
आरसीबी का दूसरा विकेट हैरिस के रूप में गिरा जिन्होंने 12 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 90 गेंदों पर 108 रन बनाने हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: 18 रन बनाकर आउट हुईं मंधाना
आरसीबी की कप्तान मंधाना अच्छी बैटिंग कर रही थीं, लेकिन 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर वो शबनिम इस्माल की गेंद पर आउट हो गईं। आरसीबी ने 4 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ: कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप स्टाइल में लगाई दौड़, VIDEO देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: स्मृति-हैरिस की तूफानी बैटिंग
आरसीबी की दोनों ओपनर हैरिस और मंधाना तूफानी अंदाज में खेल रही हैं। इस टीम ने पहले 3 ओवर में ही 40 रन कूट दिए हैं। मंधाना ने तीसरे ओवर में 3 चौके लगाए जबकि हैरिस ने एक शानदार छक्का भी लगाया।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी ने की चौके से शुरुआत
आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने की। हैरिस ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाया। आरसीबी ने एक ओवर में 11 रन बना लिए हैं।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: आरसीबी को जीत के लिए 155 का टारगेट
मुंबई आकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 155 रन का टारगेट मिला है। आरसीबी के लिए डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: सजीवन सजना अर्धशतक से चूकीं
सजीवन सजना ने मुंबई के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली और उन्होंने 25 गेंदों पर अहम 45 रन बनाए। मुंबई का 5वां विकेट गिरा। 5वें विकेट के लिए सजना ने कैरी के साथ 49 गेंदों पर 82 रन की शानदार साझेदारी की।
RCBW vs MIW, Live Cricket Score: सजना-कैरी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
सजीवनी सजना और कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों के बीच 35 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हो चुकी है। मुंबई ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं।
RCBW vs MI W, Live Cricket Score: मुंबई के 100 रन हुए पूरे
मुंबई की टीम ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। सजना और कैरी रन बनाने की कोशिश कर रही हैं और वो इसमें सफल भी हो रही हैं। 15वें ओवर में कुल 15 रन बने और रन के लिहाज से ये मुंबई के लिए अच्छा ओवर रहा।
RCBW vs MI W, Live Cricket Score: 13 ओवर में बने 80 रन
मुंबई की टीम फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है। इस टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। आरसीबी अब तक तो इस मैच में हावी दिख रही है और टीम की गेंदबाजी काफी शानदार हो रही है।
IND vs NZ: श्रेयस का कीवी के खिलाफ वनडे में तगड़ा रिकॉर्ड; 9 पारियों में 600 से ज्यादा रन, इतने शतक शामिल
MIW vs RCBW LIVE Score: हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए और डी क्लार्क की गेंद पर आउट हो गईं। मुंबई का चौथा विकेट गिर चुका है। इस टीम ने 11 ओवर में 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सजीवन सजना आई हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी के मिली चौथी सफलता
श्रेयांका पाटिल ने कमालिनी को आउट करके आरसीबी को तीसरी सफलता दिला दी। कमालिनी अच्छा खेल रही थीं और उन्होंने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए। मुंबई ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर निकोला कैरी आई हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: मुंबई का स्कोर 50 के पार
मुंबई की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी 10 रन जबकि कमालिनी 29 रन बनाकर खेल रही हैं। कमालिनी ने एक छोर के संभाल रखा है और काफी संभलकर खेल रही हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: मुंबई का संघर्ष जारी
केर और ब्रंट के आउट होने के बाद मुंबई पर दवाब साफ तौर पर दिख रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और कमालिनी रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: मुंबई का दूसरा विकेट
मुंबई का दूसरा विकेट साइवर ब्रंट के रूप में गिरा जो 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गईं। डी क्लार्क ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आ चुकी हैं। इस टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं।
MIW vs RCBW LIVE Score: 6 ओवर में बने 34 रन
आरसीबी ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और इस दौरान मुंबई का एक विकेट भी गिरा। मुंबई ने 6 ओवर में 34 रन बनाए हालांकि सिल्वर ब्रंट ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में एक चौका लगाया जबकि कमालिनी ने 2 बेहतरीन चौके जड़े।
MIW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी को मिली पहली सफलता
आरसीबी को पहली सफलता बेल ने दिलाई। उन्होंने खतरनाक ओपनर केर को कैच आउट करवा दिया जिन्होंने 15 गेंदों पर 4 रन बनाए। मुंबई ने 5 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।
