भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीती थी। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने ही अंदाज़ में इसका बदला ले लिया है। रविवार को विदेश मंत्रालय और ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के बीच मैच खेला गया। इस मैच में विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई भारतीय क्रिकेट टीम की हार का बदला ले लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन 18 ओवरों में मात्र 152 रन पर ढेर हो गई। जवाब में विदेश मंत्रालय के दो युवा डिप्लोमेट्स राम कुमार और आदित्य रतन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाएं विदेश मंत्रालय को 10 विकेट से जीत दिलाई। अपनी शानदार पारी में राम ने 24 गेंदों पर 43 रन और रतन ने 38 गेंदों में 89 रन बनाए। विदेश मंत्रालय की टीम की कप्तानी अंशुमान गौर कर रहे थे। अंशुमान पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ काम कर चुके है और फ्रांसीसी भाषी जानते है। अंशुमान अब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ काम कर रहे हैं।

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी और दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सम्मान हासिल किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में भारतीट टीम को उसके घर में हराया था। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया चौथी ऐसी टीम है जिसने शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज अपने नाम की हो। ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद सीरीज जीती हो।