इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच मैथ्यू मॉट ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल इस सीजन सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार (30 जुलाई) को इसकी जानकारी दी। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे की सीरीज खेलनी है।

मॉट ने मई 2022 में क्रिस सिल्वरवुड के बाद स्प्लिट-कोचिंग सेटअप में चार साल के अनुबंध पर कार्यभार संभाला। उसी वर्ष बाद में उन्हें सफलता मिली। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीता। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज भी जीती, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में टीम 10 में से सातवें स्थान पर रही।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा

एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएगी। यह मॉट के कार्यकाल में सबसे खराब प्रदर्शन था। हालांकि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में भारत से उसे हार मिली थे, लेकिन टीम अधिकांश मैच कमजोर टीमों के खिलाफ जीती थी। ऐसे में मॉट का पद पर बने रहना मुश्किल था।

इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से क्या बयान आया सामने

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, “कम समय में तीन वर्ल्ड कप साइकल के बाद, अब मुझे लगता है कि टीम को आगे की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए एक नई दिशा की आवश्यकता है। यह निर्णय हल्के में नहीं लिया गया था,लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह टीम की भविष्य की सफलता के लिए सही समय है। अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी और व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के अगले साइकल पर हमारा ध्यान केंद्रित होने के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि हम सुनिश्चित करें कि टीम केंद्रित और तैयार है।”