न्‍यूजीलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शुक्रवार (16 फरवरी) को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। T-20 ट्राई सीरीज के तहत ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मैच में उन्‍होंने महज 54 बॉल में ही 105 रन ठोक डाले। इसको लेकर ट्विटर पर किंग्‍स इलेवन पंजाब की को-ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, हाल में बेंगलुरु में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। गप्टिल को किसी ने नहीं खरीदा था। नीलामी के दौरान प्रिटी जिंटा काफी सक्रिय थीं, जिसको लेकर उन्‍हें ट्रोल किया जाने लगा। लोग उनसे पूछने लगे कि उन्‍होंने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी को क्‍यों नहीं खरीदा? साई किशोर ने लिखा, ‘प्रिटी जिंटा ने आईपीएल-2018 के लिए मार्टिन गप्टिल को अपने पास नहीं रखा। अब उसे डूबने दीजिए।’ अब्‍दुल्‍ला खान ने ट्वीट किया, ‘प्रिटी जिंटा आपने मार्टिन गप्टिल को क्‍यों नहीं पिक किया…वह T-20 फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा रन स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी हैं।’ एक अन्‍य व्‍यक्ति ने लिखा, ‘आईपीएल में जिस खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा वह T-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला बल्‍लेबाज बन गया है। प्रिटी जिंटा आपने अच्‍छी तरह से खरीदारी नहीं की।’ जग्‍गी ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल ऑक्‍शन में मार्टिन गप्टिल को किसी ने नहीं खरीदा। टीम में वह बेहतरीन बैकअप होते।’ वहीं, बाला ने लिखा, ‘प्रिटी क्‍या आपने उनकी पारी देखी?’

मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में शतक जड़ते ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए। गप्टिल के 105 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया था। गप्टिल ने T-20 करियर में कुल 2,188 रन बना लिये हैं। उन्होंने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है। मैकुलम ने 2,140 T-20 रन बनाए थे। भारत के विराट कोहली T-20 में 1,956 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। गप्टिल ने 49 गेंद में शतक पूरा किया जो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज T-20 शतक भी है। उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नौ छक्के और छह चौके की मदद से 105 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस तरह T-20 में अपने सर्वोच्च स्कोर की भी बराबरी की। न्यूजीलैंड की पारी में कुल 18 छक्के और 14 चौके लगे। गप्टिल को साथी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो से भी काफी सहयोग मिला, जिन्होंने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाकर 33 गेंद में 76 रन बनाए। हालांकि, इसके बावजूद न्‍यूजीलैंड को हार का मुंह देखना पड़ा।