Maratha Arabians vs Team Abu Dhabi (MAR vs AD) T10 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: अबु धाबी में सोमवार को टी-10 लीग के तीसरे सीजन के ग्रुप बी का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मराठा अरेबियंस और टीम अबू धाबी के बीच है। मराठा अरेबियंस के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। वह ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर उसे प्लेऑफ का रास्ता तय करना है तो टीम को अबू धाबी को हर हाल में हराना होगा। इस ग्रुप में कलंदर्स की टीम एक जीत, एक हार और एक टाई के साथ सबसे टॉप पर बनी हुई है।
कप्तान ड्वेन ब्रावो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। वहीं पिछले मुकाबले में युवराज सिंह ने भी कुछ दमदार शॉट्स लगाए थे, लेकिन इस मैच के लिए वे कप्तान का विश्वास नहीं जीत पाए। हालांकि, क्रिस लिन और लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें बनी रहेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:15 से शुरू हुआ है। पिछली सात पारियों की बात करें तो इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 102 रन रहा है।
Maratha Arabians vs Team Abu Dhabi T10 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मराठा अरेबियंस: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), क्रिस लिन, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), हजरतउल्ला जजाई, एडम लिथ, दासुन शनाका, नजीबुल्लाह जादरान, वानिंदु हसरंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, सिराज अहमद।
टीम अबु धाबी : मोईन अली (कप्तान), ल्यूक राइट, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लेविस ग्रेगोरी, एलेक्स डेविस, वेन मैडसेन, मर्चेंट डि लांगे, रिचर्ड ग्लेसन, हैरी गर्नी, बेन लॉफलिन, रोहन मुस्तफा।