Maratha Arabians vs Northern Warriors (MAR vs NOR) T10 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: मराठा अरेबियंस और नॉर्दर्न वारियर्स के बीच टी-10 लीग का आज यानी 15 नवंबर 2019 को पहला मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगज करना चाहेंगी। शुक्रवार से शुरू हो रही इस लीग का इंतजार क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 24 नवंबर तक चलेगा। इसमें कई स्टार खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे।

मराठा अरेबियंस की कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में है। युवराज सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं। वे पहली बार इस लीग में हिस्सा लेने रहे हैं। युवराज के अलावा टीम में लसिथ मलिंगा और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी भी मराठा में शामिल हैं। वहीं, नॉर्दर्न वारियर्स की कमान डैरन सैमी करते दिखाई देंगे।अबुधाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। पिछले पांच मैचों पर नजर डाले तो यहां का औसत स्कोर 121 का रहा है। वहीं चेज करती हए पांच में से दो बार टीम को जीत मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मराठा अरेबियंस: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), क्रिस लिन, एडम लिथ, चैडविक वाल्टन, जेम्स फुलर, युवराज सिंह, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, सिराज अहमद।

नॉर्दर्न वारियर्स: डैरेन सैमी (कप्तान), जॉर्ज मुंसे, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, एसेला गुणारत्ने, अंश टंडन, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरिट, नुवान प्रदीप, सिकंदर रजा, क्रिस वुड।

Live Blog

18:32 (IST)15 Nov 2019
नॉर्दर्न वारियर्स की प्लेइंग इलेवन

नॉर्दर्न वारियर्स: डैरेन सैमी (कप्तान), जॉर्ज मुंसे, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, एसेला गुणारत्ने, अंश टंडन, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरिट, नुवान प्रदीप, सिकंदर रजा, क्रिस वुड।

18:23 (IST)15 Nov 2019
मराठा अरेबियंस की प्लेइंग इलेवन

मराठा अरेबियंस: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), क्रिस लिन, एडम लिथ, चैडविक वाल्टन, जेम्स फुलर, युवराज सिंह, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, सिराज अहमद।

18:19 (IST)15 Nov 2019
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए तैयार युवी
18:13 (IST)15 Nov 2019
10 दिन में 29 मैच

टी10 लीग का यह तीसरा सीजन है। इस सीजन में 10 दिन के भीतर कुल 29 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन भी शामिल हैं। इसके अलावा युवराज सिहं, मोहम्मद नबी, क्रिस लिन, टॉम बैंटन और लसिथ मलिंगा भी हिस्सा ले रहे हैं।

15:32 (IST)15 Nov 2019
जॉर्ज मुंसे पर नजर

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ग्लोसेस्टरशर सेकंड इलेवन टीम की तरफ से खेलते हुए एक टी-20 मैच में महज 39 गेंद पर 147 रन की तूफानी पारी खेल सनसनी मचा दी थी। मुंसे आज भी ऐसा कुछ कर सकते हैं।

14:55 (IST)15 Nov 2019
मराठा में युवी, मलिंगा और मैकक्लेनाघन

आईपीएल में मिशेल मैकक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा और युवराज सिंह मुंबई के लिए साथ खेल चुके हैं। ऐसे में इन तीनों ही खिलाड़ियों के बीच का तालमेल बेहतर होगा।