आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की थी। ये वो मैच था, जिसे इतिहास हमेशा याद रखेगा। जी हां, जीत के लिए 133 रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9.4 ओवर में महज 49 रन पर ही आलऑउट हो गई। ये आईपीएल में अभी तक का सबसे कम स्कोर था। आलम ये रहा कि आरसीबी की ओर से एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक ना छू सका। स्कोरकार्ड देखकर ऐसा लगा मानो ये कोई मोबाइल नंबर हो। पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं और 82 रनों से करारी हार।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी केकेआर 19.3 ओवर में 132 रन बनाए। उस वक्त लगा कि ये लक्ष्य गेल और कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से सजी टीम के लिए बेहद आसान है। मगर टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी सिर्फ 49 रन ही बना सकी। बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 12 रन पर विराट कोहली (0), मंदीप सिंह (1) और डिविलियर्स (8) चलते बने। केदार जाधव 9 रन बनाकर इस टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर-नाइल महज 12 रन पर 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं उमेश यादव ने इतने की रन खर्च कर 3 विकेट लिए। इस पार्टी का ग्रैंडहोम ने भी जमकर लुत्फ उठाते हुए सिर्फ 4 रन पर 3 विकेट अपने नाम कर लिए।
इससे पहले केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने आईपीएल के इस सीजन में चौथी बार ओपनिंग करते हुए 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए, जबकि पहले विकेट के रूप में कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मानो विकटों का पतझड़ लग गया। नेगी के ओवर में हालांकि हैट्रिक का चांस जरूर बना लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर सके। वहीं अगर बात आरसीबी की गेंदबाजी की करें तो युजवेंद्र चहल 16 रन पर 3 विकेट लेने वाले सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा मिल्स और पवन नेगी 2-2, जबकि बद्री, अरविंद और स्टुअर्ट बिन्नी 1-1 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस मैच से पहले 18 अप्रैल 2009 को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल 15.1 ओवरों में सिर्फ 58 रन ही बना सकी थी। आईपीएल का तीसरा सबसे कम स्कोर मुंबई इंडियंस का रहा है, जिसने 16 मई 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 67 रन पर अपने 10 विकेट खो दिए थे।

