ऐसे समय में जब टिंडर पर रोमांस होता है और लोग मोहब्बत में साथ निभाने का वचन देने से घबराते हैं, सागरिेका घाटगे और जहीर खान की प्रेम कहानी एक बार फिर इश्क में आपके विश्वास को जगाती है। गुरुवार (23 नवंबर) को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर को खुद ही शेयर किया था। यदि आप अपने दिमाग पर थोड़ा सा जोर डालें तो सागरिका घाटगे ने फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में एक क्रिकेटर से ही प्यार करती थीं, लेकिन फिल्म में वो क्रिकेटर सागरिका के लिए सीरियस नहीं था। अब रीयल लाइफ में भी सागरिका को एक क्रिकेटर से ही प्यार हुआ और उस क्रिकेटर ने जीवन भर साथ निभाने का वादा भी कर दिया।
इन दोनों को पिछले साथ दिसंबर में युवराज सिंह और हेज़ल कीच के शादी के मौके पर एक साथ देखा गया था। उससे पहले दोनों के बीच अफेयर की खबरें तो आ रहीं थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी। अब दोनों ने अपने रिश्ते को सर्वजनिक करते हुए सगाई कर ली है। इससे पहले अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने अपने और जहीर के रिश्ते को लेकर बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में कहा था कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम दोनों अपने भविष्य पर चर्चा करेंगे, सगाई और शादी कब करनी है, कहां करनी है इस पर चर्चा करेंगे। अपने लव अफेयर को सिक्रेट रखने के सवाल पर सागरिका ने कहा, ‘हम दोनों ऐसे ही हैं, जब हमें लगता है कि चीजें शेयर की जानी चाहिए तो हम शेयर करते हैं। हमें अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार करने का यह सही समय लगा और हमने सबको इस बो में सूचित कर दिया।’
सागरिका घाटगे से जब पूछा गया कि जहीर खान ने उन्हें कैसे प्रपोज किया तो उन्होंने बताया, ‘यह मेरे लिए भी आश्चर्यचकित करने वाली खबर थी। उन्होंने बीच आईपीएल सीजन में मुझे सगाई के लए प्रपोज किया। हम दोनों कहीं बाहर जाना चाहते थे, क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के अगले मैच में दो दिनों का समय था। हम दोनों गोवा गए और वहीं पर सगाई की।’ गौरतलब है कि सागरिका एक राजसी परिवार से हैं। उनके पिता कागल राजघराने से हैं। सीता राजे घाटगे उनकी दादी मां थीं, जो कि इंदौर के महाराज तुकोजीरावो होल्कर तृतीय की बेटी थीं। पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने सागरिका घाटगे और जहीर खान की मुलाकात कराई थी। इसके बाद इस कपल के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। अब दोनों ने आधिकारिक तौर पर सगाई कर लिया है।
