भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या अपनी पीठ की चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। विश्वकप के बाद से पंड्या ने अबतक एक भी सीरीज़ नहीं खेली है। अपनी इस चोट की सर्जरी पंड्या ने लंदन में कराई जो सफल रही। इस बात की जानकारी पंड्या ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। पंड्या ने सर्जरी के बाद की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे थम्स उप का साइन दिखा रहे हैं। पंड्या की इस तस्वीर पर सभी अभिनेता रणवीर सिंह से लेकर उनके कई फैंस ने शुभकामनाएं दी। लेकिन उनके सबसे अच्छे दोस्त और भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

राहुल ने पंड्या की इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा “जल्द ठीक ही जाओ भाई! उम्मीद है उन्होंने तुम्हारा दिमाग भी फिक्स कर दिया होगा। जल्दी ही मुलाकात होगी।” बता दें हालही में हुई टी20 और टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल और पंड्या दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे। लोकेश लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं इसलिए उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला है।

 

View this post on Instagram

 

Surgery done successfully Extremely grateful to everyone for your wishes Will be back in no time! Till then miss me

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

लोकेश राहुल के अलावा रणवीर सिंह ने भी कॉमेंट किया। रणवीर ने लिखा “हिट द रोड टू रिकवर हार्ड। उम्मीद है मैदान में जल्द वापसी होगी।” इसके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी पंड्या को जल्द ठीक होने को कहा है। इस सब के अलावा भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी उन्हें “गैट वैल सून हार्दिक” लिखा है।

हार्दिक पांड्या के करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 11 टेस्‍ट मैच में 532 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 54 वनडे मैचों में उन्‍होंने 957 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। टी20 में भी वे भारतीय टीम के नियमित सदस्‍य हैं। वे 40 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 310 रन उन्‍होंने बनाए हैं।