क्रिकेट से दूर रहकर भी हार्दिक पांड्या खेल सुर्खियों में छाए हुए हैं। भले ही वह पिच पर नजर न आते हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पांड्या हमेशा अपने फैंस से कनेक्ट रहते हैं। एक बार फिर से पांड्या अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में शुमार हुए हैं। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं। ऑलराउंडर की फोटो पर उनके जिग्री दोस्त लोकेश राहुल ने भी शानदार रिएक्शन दिया है। केएल ने लिखा, Damn Son! इसके बाद उनके एक कमेंट पर 60 रिप्लाई कमेंट आ चुके हैं, जिसमें कुछ क्रिकेट फैंस पांड्या और राहुल के मजे ले रहे हैं तो कुछ लोगों उनके जैसे बनने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा लड़कों को पांड्या और राहुल जैसे बनना चाहिए तब गर्ल्स उन्हें फॉलो करेंगी। जो भी हो पांड्या अपने इस अंदाज में बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
फैंस पांड्या की खूब तारीफ कर रहे हैं और मैदान पर उनकी वापसी के लिए कह रहे हैं। पांड्या की इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा भाई की झलक सबसे अलग और एक अन्य ने लिखा भाई आईपीएल में तबाही मचा देना। वह भले ही क्रिकेट के मैदान में न दिखते हों लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी उन पर पैनी नजर रखते हैं और एक्टिविटीज पर अपना रिएक्शन देते हैं। बात अगर उनके क्रिकेट करिअर को लेकर करें तो जल्द ही उनकी वापसी होगी।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्वकप 2019 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने लंदन जाकर सर्जरी कराई है, जिसके बाद से इन दिनों वो रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। पंड्या की कमी टीम इंडिया को काफी खल रही है और फैंस भी उन्हें मैदान पर मिस कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसता है वह ज्यादा दिन इससे दूर नहीं रह सकते हैं। टीम से दूर रहकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा लेकिन मैं काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी न करानी पड़े।