लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सदर्न सुपर स्टार और कोणार्क सूर्य ओड़िशा के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का फाइनल मैच बुधवार (16 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का क्वालिफायर-1 में मुकाबला हुआ था। सदर्न सुपर स्टार ने कोणार्क सूर्य ओडिशा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कोणार्क सूर्य ओड़िशा ने क्वालिफायर-2 में टोयम हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सदर्न सुपर स्टार और कोणार्क सूर्य ओड़िशा के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स जान लें:

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल कब है?

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल 16 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाना है।

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल कहां खेला जाएगा?

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर खतरा! T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद BCCI कर सकता है बड़ा फैसला

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल किस समय शुरू होगा?

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा।

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल टीवी पर कहां देखें?

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

सदर्न सुपर स्टार्स स्क्वाड: मार्टिन गुप्टिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, चिराग गांधी, केदार जाधव (कप्तान), एल्टन चिगुंबुरा, जेसल कारिया, चतुरंगा डी सिल्वा, सुबोथ भाटी, हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक, सुरंगा लकमल, जीवन मेंडिस, रॉबिन बिस्ट, मोनू कुमार।

कोणार्क सूर्य ओडिशा: रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, केविन ओ ब्रायन, नवीन स्टीवर्ट, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), विनय कुमार, शाहबाज नदीम, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, नटराज बेहरा, बेन लॉफलिन, जेसी राइडर, केवोन कूपर, फिडेल एडवर्ड्स, रॉस टेलर, प्रवीण तांबे, अंबाती रायुडू, राजेश बिश्नोई।